ADVERTISEMENTREMOVE AD

IndiGo के पायलट को 'मुक्का' मारने वाला आरोपी माफी मांगता नजर आया, वीडियो वायरल

फ्लाइट में देरी से नाराज एक पैसेंजर ने इंडिगो पायलट के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फ्लाइट में देरी से नाराज एक पैसेंजर ने इंडिगो (IndiGo) पायलट के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले पर तूल पकड़ने पर आरोपी शख्स ने पायलट को सॉरी बोला, लेकिन सुरक्षा का हवाला देते हुए पायलट ने उसके सॉरी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली से गोवा जाने वाली फ्लाइट की घटना

घटना रविवार, 14 जनवरी को दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट के अंदर हुई. पायलट विमान में देरी के संबंध की जानकारी दे रहा था, इस दौरान नाराज एक यात्री ने उस पर हमला कर दिया. बाद में पायलट ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.

'चलना है तो चल, नहीं तो गेट खोल'

वायरल वीडियो में येलो कलर की हुडी पहने हुए शख्स यह कहते सुना जा सकता है, "चलना है तो चल, नहीं तो गेट खोल.'' इस वीडियो को कोई तीसरा व्यक्ति शूट कर रहा था. आरोपी की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है.

एक अन्य वायरल वीडियो में कटारिया पायलट से माफी मांगते नजर आ रहा है. उतरते समय कटारिया ने "सॉरी सर" कहा, जवाब में वीडियो शूट कर रहे व्यक्ति को "नो सॉरी" कहते हुए सुना जा सकता है.

गोवा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-2175 में देरी कथित तौर पर हवाई अड्डे पर घने कोहरे और ट्रैफिक के कारण हुई.

0

पुलिस के मुताबिक, फ्लाइट के को-पायलट अनूप कुमार और सुरक्षाकर्मी आईजीआई पुलिस स्टेशन आए और साहिल कटारिया नाम के एक यात्री के बारे में शिकायत दी, जिसने रविवार को को-पायलट के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया था.

एयरक्राफ्ट रूल्स के तहत केस दर्ज

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ''उन्होंने फ्लाइट में बदतमीजी की, को-पायलट को मारा और फ्लाइट के अंदर उपद्रव किया. शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341, 290 और 22 एयरक्राफ्ट रूल्स के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.''

इस बीच, इंडिगो ने कहा कि नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार उचित कार्रवाई और यात्री को 'नो-फ्लाई लिस्ट' में शामिल करने के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया गया है.

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, ''फ्लाइट 6E-2175 के प्रथम अधिकारी द्वारा उड़ान में देरी की घोषणा के दौरान, एक यात्री ने प्रथम अधिकारी पर हमला कर दिया. प्रोटोकॉल के अनुसार, आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया. उचित कार्रवाई और यात्री को 'नो-फ्लाई लिस्ट' में शामिल करने के लिए घटना को स्वतंत्र आंतरिक समिति के पास भेजा जा रहा है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में कई दिनों से मौसम की स्थिति खराब है. घने कोहरे के कारण रोजाना कई फ्लाइटों में देरी हो रही है.

15 जनवरी को दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम 168 उड़ानें विलंबित हुईं और लगभग 100 उड़ानें रद्द कर दी गईं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×