ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, कोरोना गाइडलाइन का रखना होगा ख्याल

यूपी में स्कूलों को खोलने के साथ कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में इंटरमीडिएट स्कूल 16 अगस्त से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे और 1 सितंबर से कॉलेज और विश्वविद्यालय खुल जाएंगे. राज्य सरकार ने 5 अगस्त से कॉलेज और विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में स्कूलों को खोलने के साथ कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा. छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनना अनिवार्य होगा, इसके साथ छात्रों को स्कूल आने के लिए पैरेंट्स की लिखित मंजूरी लेना भी जरूरी है., बिना सहमति के स्कूल में एंट्री नहीं मिलेगी.

कोविड-19 के मामलों में गिरावट के साथ कई राज्य सरकारों ने आज से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. अब तक ज्यादातर राज्यों में ऑनलाइन क्लास (Online Class) चल रही थीं, लेकिन कोरोना (Coronavirus) के घटते केस को देखते हुए राज्य सरकारों ने ऑफलाइन क्लासों को खोलने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के साथ-साथ कई नियमों की भी घोषणा की है.

वहीं गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों में जुलाई के महीने में ही अलग-अलग क्लास के लिए स्कूल खोले जा चुके हैं.

0

बता दें कि कई राज्यों द्वारा स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने की घोषणा के बाद दिल्ली सरकार ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से इस बारे में सुझाव मांगे हैं कि क्या राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल और कॉलेज ऑफलाइन क्लास के लिए फिर से खुलने चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×