प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 22 अक्टूबर को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में भारत छोड़ने की कोशिश की है.
जैकलीन की नियमित जमानत याचिका पर दिल्ली अदालत में सुनवाई चल रही थी. जैकलीन के वकील ने कहा कि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय या ईडी से कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिसके बाद अदालत ने ईडी को उन्हें दस्तावेज मुहैया कराने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई अब 10 नवंबर को होगी.
ED ने क्यों किया जमानत याचिका का विरोध?
ईडी का कहना है कि जैकलीन जांच में सहयोग नहीं कर रही, सबूतों के साथ छोड़छाड़ कर रहीं हैं यहां तक की देश छोड़ने की कोशिश भी कर रहीं हैं.
इस याचिका का विरोध करते हुए ईडी ने आरोप लगाया कि जैकलीन फर्नांडीज ने अपने मोबाइल फोन से डेटा डीलीट कर जांच के दौरान सबूतों से छेड़छाड़ की है. ईडी ने आरोप लगाया कि जैकलीन फर्नांडीज जांचकर्ताओं के साथ सहयोग नहीं कर रहीं हैं और वह भारत छोड़ना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं कर सकी क्योंकि उनका नाम "लुकआउट सर्कुलर" या देश से भागने से रोकने वाले लोगों की सूची में था.
ईडी ने ये भी कहा कि, जब मामले में अन्य आरोपियों के साथ आमने-सामने बैठने और सबूत पेश करने के लिए जैकलीन से कहा गया तो उन्होंने सहयोग करने से इनकार कर दिया.
किस मामले में कोर्ट के चक्कर काट रहीं हैं जैकलीन?
यह पूरा मामला सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है जो एक ठग है और जबरन वसूली का आरोपी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि, सुकेश ने ठगी और जबरन वसूली की कमाई से बॉलीवुड की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को करोड़ों के तोहफे दिए थे. अब दोनों स्टार्स पर सुकेश की काली कमाई से लाभ उठाने का आरोप है इसलिए दोनों को पूछताछ के घेरे में रखा गया है. सुकेश के खिलाफ जबरन वसूली का आरोप तो है ही साथ ही मकोका यानी महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट के तहत भी एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.
जैकलीन पर क्या आरोप लगे हैं?
इस मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करते हुए चार्जशीट भी फाइल कर ली है, जिसमें जैकलीन का नाम है और कहा गया कि वो जानतीं थीं कि सुकेश आपराधिक मामलों में लिप्त है फिर भी उन्होंने सुकेश के साथ लेन-देन किया.
ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, यह स्पष्ट है कि जैकलीन फर्नांडीज सुकेश के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानतीं थीं इसके बावजूद आरोपी (सुकेश चंद्रशेखर) द्वारा दिए गए कीमती सामान, आभूषण और महंगे गिफ्ट्स का जैकलीन ने लाभ लिया. दर्ज किए गए बयानों से, यह स्पष्ट है कि जैकलीन ने जानबूझकर सुकेश के क्रिमिनल रिकॉर्ड को नजरअंदाज किया और उसके साथ वित्तीय लेन-देन करना जारी रखा. न केवल जैकलीन लेकिन उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों को भी इससे फायदा पहुंचा है."
बता दें कि, सुकेश फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कई हाई-प्रोफाइल लोगों से कथित तौर पर धोखाधड़ी और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)