जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में शनिवार, 5 फरवरी को सुबह-सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई. इस मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी)-द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े आतंकवादियों को श्रीनगर पुलिस ने जकुरा इलाके के पास मार गिराया.
हेड कांस्टेबल अली मुहम्मद गनी की हत्या में शामिल था एक आतंकी
कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकवादी की पहचान इखलाक हाजम के रूप में हुई है. हाजम हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के हसनपोरा में हेड कांस्टेबल अली मुहम्मद गनी की हत्या में शामिल था.
कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दो पिस्तौल समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.
कुलगाम थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात गनी की 29 जनवरी को हसनपोरा में संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
अनंतनाग के बिजबेहरा के तबला इलाके में उनके घर के पास बंदूकधारियों ने उन पर गोलीबारी की. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, हालांकि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
इस हफ्ते की शुरुआत में शोपियां जिले के अमीशिजिपोरा इलाके में भी आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी एएसआई शब्बीर अहमद पर फायरिंग की थी, जिसमें वो घायल हो गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)