ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

श्रीनगर जिले के जकुरा इलाके में एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा और द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के दो आतंकवादी मारे गए.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में शनिवार, 5 फरवरी को सुबह-सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई. इस मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी)-द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े आतंकवादियों को श्रीनगर पुलिस ने जकुरा इलाके के पास मार गिराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेड कांस्टेबल अली मुहम्मद गनी की हत्या में शामिल था एक आतंकी

कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकवादी की पहचान इखलाक हाजम के रूप में हुई है. हाजम हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के हसनपोरा में हेड कांस्टेबल अली मुहम्मद गनी की हत्या में शामिल था.

कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दो पिस्तौल समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

कुलगाम थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात गनी की 29 जनवरी को हसनपोरा में संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

अनंतनाग के बिजबेहरा के तबला इलाके में उनके घर के पास बंदूकधारियों ने उन पर गोलीबारी की. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, हालांकि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

0

इस हफ्ते की शुरुआत में शोपियां जिले के अमीशिजिपोरा इलाके में भी आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी एएसआई शब्बीर अहमद पर फायरिंग की थी, जिसमें वो घायल हो गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×