ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kashmir: डीजी जेल लोहिया की हत्या का आरोपी गिरफ्तार,जम्मू-राजोरी में इंटरनेट बंद

Jammu Kashmir DGP Prison Killed: शुरुआती जांच में नहीं लगता कि ये कोई आतंकी घटना है- पुलिस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत कुमार लोहिया (Hemant Kumar Lohia) की 3 अक्टूबर की देर रात को एक घर में हत्या हो गई. इसके बाद उनके घरेलू स्टाफ यासिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना जम्मू शहर के बाहरी इलाके उदयवाला में हुई है. यह घटना ऐसे समय हुई है जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए कश्मीर पहुंच रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेमंत कुमर के घर पर काम करने वाला यासिर अहमद पहले फरार था और उसकी तलाशी की गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

57 वर्षीय और 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी लोहिया जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित अपने उदयवाला आवास पर मृत पाए गए. उन्हें अगस्त में डीजीपी (जेल) के रूप में तैनात किया गया था.

इससे पहले एडीजीपी ने कहा था, कि शुरुआती जांच में तो यह सामने आ रहा है कि यह हत्या का मामला है. उन्होंने कहा कि, “लेहिया के घर पर काम करने वाला फरार है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची चुकी हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई ने जम्मू के एडीजीपी के हवाले से बताया कि, लोहिया के घर काम करने वाला शख्स यासिर अहमद है जो मुख्य आरोपी है. शुरुआती जांच से पता चलता है कि उसका व्यवहार काफी आक्रामक था और सूत्रों के अनुसार वह मानसिक तनाव में भी था.

उन्होंने आगे बताया कि, शुरुआती जांच में यह आतंकी घटना नहीं लग रही है. लेकिन किसी भी संभावना से इंकार करने के लिए फिलहाल जांच की जा रही है. उसकी मानसिक स्थिति को दर्शाने वाले कुछ दस्तावेजी सबूतों के अलावा अपराध के हथियार को भी जब्त कर लिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×