ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह तीन दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अमित शाह के दौरे को देखते हुए जम्मू कश्मीर के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सोमवार से तीन दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरा शुरू हो रहा है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद अमित शाह का ये दूसरा दौरा है। हाल में हुईं आतंकी घटनाओं को देखते हुए जहां जहां अमित शाह जाने वाले हैं, वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मिशन कश्मीर पर जा रहे हैं। अमित शाह सोमवार शाम 5 बजे के करीब जम्मू पहुंचेंगे। तीन दिन के दौरे में अमित शाह माता वेष्णो देवी के दर्शन के साथ कई विकास कार्यों की नींव भी रखेंगे। इसके अलावा शाह राजौरी, श्रीनगर और बारामूला जिलों का भी दौरा करेंगे। वहां वह अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों से भी मिलेंगे। अमित शाह इस दौरे पर एक अहम सुरक्षा बैठक भी करने वाले हैं, जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत केन्द्रीय बलों और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक अमित शाह के दौरे को देखते हुए जम्मू कश्मीर के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सीमा से लेकर शहर तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सुरक्षा बल कई दिनों से सुरक्षा इंतजामों को लेकर रिहर्सल भी कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि इस दौरे के दौरान जहां जहां गृहमंत्री जाने वाले हैं, उन जगहों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

दरअसल पिछले कुछ दिनों में उधमपुर में बसों में धमाके, कश्मीर में आतंकी हमले सहित पुंछ में आईईडी की बरामदगी जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। इसी को लेकर सुरक्षा बलों ने चाक चौबंद इंतजार किये हैं, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो पाए।

--आईएएनएस

एसपीटी/एसकेपी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×