ADVERTISEMENTREMOVE AD

चैनलों को महंगी पड़ेगी वीडियो से छेड़छाड़, होगी कानूनी कार्रवाई

जांच के लिए भेजे गए सात में से दो वीडियो में की गई थी छेड़छाड़. 

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली सरकार ने जेएनयू में हुई नारेबाजी से संबंधित छेड़़छाड़ वाले वीडियो दिखाने वाले न्यूज चैनलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं.

बीते 9 फरवरी को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई नारेबाजी को लेकर सभी चैनलों ने वीडियो प्रसारित किए थे. लेकिन जी न्यूज, न्यूज एक्स और टाइम्स नाउ पर प्रसारित किए गए वीडियो में छेड़छाड़ करने का आरोप है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रुथ लैब ने दिल्ली सरकार को उन वीडियो की जांच रिपोर्ट सौंपी है, जिनके आधार पर जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ ‘देशद्रोह’ का केस दर्ज किया गया था. फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए सभी सात वीडियो में से दो वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई थी.

बीते 9 फरवरी को जेएनयू में संसद पर हमले की साजिश में शामिल आतंकी अफजल गुरु की ‘न्यायिक हत्या’ का आरोप लगाते हुए कुछ छात्रों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इसके बाद जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को ‘देशद्रोह’ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.

इसी बीच, जी न्यूज के एक प्रोड्यूसर ने भी जेएनयू मामले में पक्षपाती रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा दे दिया था. इस मामले में कन्हैया कुमार हाल ही में तिहाड़ जेल से सशर्त जमानत पर रिहा हो चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×