जेएनयू से एक छात्र के गायब होने की खबर है. यहां से पीएचडी कर रहा मुकुल जैन नाम का एक स्टूडेंट यूनिवर्सिटी कैंपस से लापता हो गया है. मुकुल स्कूल ऑफ लाइफ साइंस का छात्र है. वो पिछले 2 दिन से लापता है. दिल्ली पुलिस मामला दर्ज कर तलाश कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुकुल गाजियाबाद का रहने वाला है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 8 जनवरी की शाम को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि इसके पीछे अभी तक किसी तरह की साजिश का शक नहीं है.
जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला राशिद ने मुकुल को खोजने में मदद करने की अपील की.
जानकारी के मुताबिक, मुकुल सोमवार को जेएनयू गया था. वो लैब में अपना मोबाइल और अन्य सामान छोड़कर बाहर चला गया. जब शाम को वह घर नहीं पहुंचा, तो घरवालों ने वसंत कुंज थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जेएनयू के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. सीसीटीवी फुटेज में वह सोमवार को 12.30 बजे के करीब ईस्ट गेट से बाहर निकलते दिख रहा है.
ये भी पढ़ेंः मां का सवाल- क्या नजीब हिंदुस्तान का बेटा नहीं?
एक साल पहले भी जेएनयू के ही छात्र नजीब के लापता होने की घटना भी सामने आई थी. नजीब अहमद 16 अक्तूबर 2016 को यूनिवर्सिटी के माही-मांडवी हॉस्टल से लापता हो गया था. लापता होने से एक रात पहले उसकी एबीवीपी से कथित तौर पर जुड़े कुछ छात्रों से बहस हुई थी. घटना के एक महीने बाद नजीब की मां दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंची थीं. जहां उन्होंने उसका पता लगाने के लिए पुलिस को निर्देश दिए जाने की गुहार लगाई थी. पिछले साल 16 मई को हाईकोर्ट ने नजीब के लापता होने के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी.
- इनपुट भाषा से
एक साल बाद भी नहीं मिला JNU छात्र नजीब, HC ने CBI को लगाई फटकार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)