ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU का छात्र मुकुल जैन लापता, पुलिस कर रही है तलाश

मुकुल जैन JNU के स्कूल ऑफ लाइफ साइंस का छात्र है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जेएनयू से एक छात्र के गायब होने की खबर है. यहां से पीएचडी कर रहा मुकुल जैन नाम का एक स्टूडेंट यूनिवर्सिटी कैंपस से लापता हो गया है. मुकुल स्कूल ऑफ लाइफ साइंस का छात्र है. वो पिछले 2 दिन से लापता है. दिल्ली पुलिस मामला दर्ज कर तलाश कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुकुल गाजियाबाद का रहने वाला है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 8 जनवरी की शाम को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि इसके पीछे अभी तक किसी तरह की साजिश का शक नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला राशिद ने मुकुल को खोजने में मदद करने की अपील की.

जानकारी के मुताबिक, मुकुल सोमवार को जेएनयू गया था. वो लैब में अपना मोबाइल और अन्य सामान छोड़कर बाहर चला गया. जब शाम को वह घर नहीं पहुंचा, तो घरवालों ने वसंत कुंज थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जेएनयू के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. सीसीटीवी फुटेज में वह सोमवार को 12.30 बजे के करीब ईस्ट गेट से बाहर निकलते दिख रहा है.

ये भी पढ़ेंः मां का सवाल- क्या नजीब हिंदुस्तान का बेटा नहीं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक साल पहले भी जेएनयू के ही छात्र नजीब के लापता होने की घटना भी सामने आई थी. नजीब अहमद 16 अक्तूबर 2016 को यूनिवर्सिटी के माही-मांडवी हॉस्टल से लापता हो गया था. लापता होने से एक रात पहले उसकी एबीवीपी से कथित तौर पर जुड़े कुछ छात्रों से बहस हुई थी. घटना के एक महीने बाद नजीब की मां दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंची थीं. जहां उन्होंने उसका पता लगाने के लिए पुलिस को निर्देश दिए जाने की गुहार लगाई थी. पिछले साल 16 मई को हाईकोर्ट ने नजीब के लापता होने के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी.

- इनपुट भाषा से

एक साल बाद भी नहीं मिला JNU छात्र  नजीब, HC ने CBI को लगाई फटकार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×