ADVERTISEMENTREMOVE AD

कारगिल दिवस: 20 साल पहले युद्ध के दौरान जवानों के साथ थे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कारगिल दिवस के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम मोदी ने कारगिल दिवस के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने बताया है कि युद्ध के दौरान 1999 में वो कारगिल गए थे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- ‘1999 में कारगिल युद्ध के दौरान मुझे वहां जाने का और अपने सैनिकों के साथ रहने का मौका मिला. यह वह वक्त था जब मैं अपनी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में काम करता था. कारगिल दौरा और जवानों के साथ बातचीत करना एक अविस्मरणीय पल था.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम मोदी कारगिल विजय दिवस के मौके पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में पीएम जवानों की वीरता का गुणगान करते नजर आ रहे हैं.

कारगिल पर विजय हासिल करने के आज 20 साल पूरे हो चुके हैं. पूरे देशभर में इस दिन को विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है. सुबह से ही भारतीय सेना को बधाइयों का सिलसिला मिलना शुरू हो चुका है. देश में कई जगह तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने दुश्मन को खदेड़कर कारगिल की सभी चोटियों पर अपना कब्जा कर लिया था.

ये भी पढ़ें-

कारगिल दिवस पर बोले आर्मी चीफ, पाकिस्तान फिर नहीं करेगा ऐसी गलती

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×