कर्नाटक (Karnataka) के बागलकोट (Bagalkote) जिले के विनायक नगर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. शनिवार दोपहर एक वकील महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. उसे बार-बार थप्पड़ और लात-घूसों से मारा गया. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वकील संगीता पर उनके पड़ोसी महंतेश ने हमला किया था. घटना को वीडियो में कैद कर लिया गया जिसमें साफ देखा जा सकता है कि महंतेश पूरे गुस्से के साथ महिला पर हमला कर रहा था.
तमाशबीन बन देखते रहे लोग
महिला पर इतनी जोर से थप्पड और लात घूसे बरसाए गए कि बार-बार उसका संतुलन बिगड़ रहा था. उसके पेट में लात मारी गई. बुरी तरह से सड़क पर सबके सामने अपमानित किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपना बचाव करने के लिए प्लास्टिक की कुर्सी उठाती है, पुरुष उसे फिर से लात मारता है और कुर्सी को साइड में फेंक देता है.
आसपास भले ही लोग मौजूद हों, लेकिन महिला की इतनी बेरहमी से पिटाई देखकर भी कोई मदद के लिए आगे नहीं आया.
पुलिस ने कहा कि मंहंतेश ने एक नागरिक विवाद मामले को लेकर निजी रंजिश के चलते महिला पर हमला किया था. उसने दावा किया कि वकील ने उन्हें कथित तौर पर प्रताड़ित किया और परेशान किया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)