ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल: कोचीन शिपयार्ड में धमाका, 5 लोगों की मौत

ये धमाका एक जहाज की मरम्मत के दौरान हुआ.

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केरल के कोचीन शिपयार्ड में धमाका हुआ है. इस धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल है. बताया जा रहा है कि ये धमाका एक जहाज की मरम्मत के दौरान हुआ. धमाके के समय ज्यादातर दैनिक मजदूर और ठेके पर काम करने वाले कामागार थे. मंगलवार को छुट्टी होने की वजह से शिपयार्ड का कोई भी नियमित कामगार वहां मौजूद नहीं था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एमडी कोचीन शिपयार्ड को घायलों को मेडिकल सपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

हादसे की जांच के आदेश दिए गए

ये विस्फोट सुबह लगभग 11 बजे ओएनजीसी टैंकर सागर भूषण के पानी के टैंक में हुआ. इस दौरान लगभग 20 मजदूर काम कर रहे थे. कोच्चि शिपयार्ड में बीते एक महीने से सागर भूषण की मरम्मत का काम चल रहा था.

कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त एम.पी. दिनेश ने मीडिया को बताया, "धमाके के बाद धुएं से दम घुटने से लोगों की मौत हुई है."

एमपी दिनेश ने बताया कि जांच के आदेश दिए गए हैं. निजी अस्पताल में मौजूद मजदूर संघ के नेता ने कहा कि 9 मजदूरों को यहां भर्ती कराया गया है.

सीएसएल के प्रवक्ता के मुताबिक, इस हादसे के बाद 11 लोगों को जहाज के अंदर से निकाला गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×