ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kuno में दक्षिण अफ्रीकी 'उदय' की मौत, मार्च में नामीबियाई चीता ने तोड़ा था दम

Project Cheetah: साउथ अफ्रीका और नामीबिया से 20 चीते भारत लाए गए थे, जिसमें से 2 की मौत हो गई है.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क से एक बुरी खबर सामने आई है. साउथ अफ्रीका से भारत लाए गए एक और चीते (Cheetah) ने दम तोड़ दिया है. एक चीते की इससे पहले ही मौत हो चुकी है. रविवार, 23 अप्रैल को दूसरे चीते उदय की भी मौत हो गई. इसके बाद से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें, साउथ अफ्रीका और नामीबिया से 20 चीते भारत लाए गए थे, जिसमें से 2 की मौत हो चुकी. ऐसे में अब 18 चीते ही बचे हैं. इनको चीता प्रोजेक्ट के तहत दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से लाए गए थे.

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि कूनो अभ्यारण में सभी चिताओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. प्रोटोकॉल के तहद रोज उनके स्वास्थ्य और चहल पहल पर निगरानी रखने के लिए लाइव वीडियो भी बनाया जाता है. इसी के तहत आज जब टीम के द्वारा चीता उदय का लाइव वीडियो बनाया जा रहा था तो उस दौरान वह लड़खड़ा रहा था, उसके बाद वन्य प्राणी चिकित्सक का दल उसे लेकर आया और उसके स्वास्थ्य का परीक्षण किया.

"जब चीता 'उदय' लड़खड़ा रहा था तो डॉक्टरों की टीम ने उसका तुरंत ब्लड सैंपल लेकर लैब में भेज दिया था. हालांकि, रिपोर्ट आने से पहले ही चीता 'उदय' ने दम तोड़ दिया था. अभी किस वजह से मौत हुई है, इसका पता लगाना असंभव है. पोस्टमार्टम के बाद पता लगाया जाएगा कि आखिर मौत की वजह क्या रही?
वन विभाग अधिकारी, कूनो नेशनल पार्क
Project Cheetah: साउथ अफ्रीका और नामीबिया से 20 चीते भारत लाए गए थे, जिसमें से 2 की मौत हो गई है.

प्रेस नोट

बता दें, इससे पहले 28 मार्च को कूनो नेशनल पार्क में नाबिमिया से आई 'साशा' की भी किडनी इन्फेक्शन की वजह से मौत हो गई थी. साशा किडनी की बीमारी से पीड़ित थी और वह नाबिमिया से लाई गई थी. अब साउथ अफ्रीका से लाए गए चीता 'उदय' की मौत हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×