ADVERTISEMENTREMOVE AD

"बेटी हो तो रोहिणी जैसी", लालू यादव को किडनी देने वाली बेटी की नेता कर रहे तारीफ

पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को फोन कर जाना लालू प्रसाद यादव का हाल चाल.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल रहा. लालू यादव को किडनी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने दी है, जिसके बाद चारों तरफ उनकी तारीफ हो रही है. विरोधी दल के नेता भी रोहिणी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी ने भी फोन कर लालू प्रसाद यादव का हाल चाल लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने बिहार के डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तोजस्वी यादव को फोन कर लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली और जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की.

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की जमकर तारीफ की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बेटी हो तो रोहिणी जैसी, गर्व है आप पर. आप उदाहरण होंगी आने वाली पीढ़ियों के लिए.

बता दें, लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर के एक अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. रोहिणी आचार्य भी सिंगापुर में ही अपने पति के साथ रहती हैं. सोमवार को लालू यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पिता के सफल ऑपरेशन की जानकारी दी.

साथ ही तेजस्वी यादव ने लिखा कि पापा की किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से ICU वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. डोनर बड़ी बहन और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद. इस दौरान उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था.

सफल सर्जरी के बाद लालू और उनकी बेटी दोनों ही अस्पताल में रिकवर हो रहे हैं. लालू प्रसाद यादव की सर्जरी के दौरान सोमवार को आई एक तस्वीर में तेजस्वी यादव के साथ अस्पताल में राबड़ी देवी भी नजर आईं. लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने सर्जरी के बाद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी ट्वीट कर लिखा कि मुझे भगवान ने बेटी नहीं दी, आज रोहिणी आचार्य को देखकर सचमुच भगवान से लड़ने का दिल कर रहा है. मेरी नानी हमेशा कहा करती थी कि बेटा से बेटी भली जो कुलवंती हो.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×