ADVERTISEMENTREMOVE AD

हवाई यात्रा,रेस्टोरेंट में खाना हो सकता महंगा, कॉमर्शियल सिलेंडर-ATF के दाम बढ़े

दिल्ली में 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2,253 रुपये हो गई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के लगातार बढ़ते दामों के बाद अब एलपीजी (LPG) ने भी लोगों की जेब पर भारी बोझ डालने की तैयारी कर ली है. 1 अप्रैल से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की गई है. शुक्रवार को दिल्ली में 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2,253 रुपये हो गई.

सिलेंडर के दाम बढ़ने से रेस्टोरेंट में खाने से लेकर फुटपाथ की चाय और चाट तक सबके रेट बढ़ सकते हैं. यानी एक बार फिर महंगाई अपना 'बूस्टर डोज' ले आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले दो महीनों में, 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 346 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हो चुकी है. इससे पहले 1 मार्च को 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के रेट में ₹105 की बढ़ोतरी की गई थी और फिर 22 मार्च को इसकी कीमत में ₹9 की कमी की गई थी.

लेकिन राहत की बात ये है कि कीमतों में यह बढ़ोतरी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में नहीं, बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है.

चुनाव के बाद तेजी से बढ़ रहे ईंधन के दाम

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 22 मार्च को, सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में ₹50 की वृद्धि हुई. इससे पहले 6 अक्टूबर 2021 के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

आज (1 अप्रैल) यानी नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन भी, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में ₹949.50, कोलकाता में ₹976, मुंबई में ₹949.50 और चेन्नई में ₹965.50 में उपलब्ध हैं.

दिल्ली में 1 मार्च को 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर ₹2,012 में उपलब्ध था, जिसे 22 मार्च को घटाकर ₹2,003 कर दिया गया था, लेकिन आज से दिल्ली में इसकी कीमत ₹2,253 होगी.

इनपुट- मिंट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×