ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: HM अमित शाह की रैली से लौट रही 3 बसों का भयानक एक्सीडेंट, अब तक 13 की मौत

Madhya Pradesh: इस भीषण हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है और 50 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना में शुक्रवार, 24 फरवरी को आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली कई लोगों के लिए काल बन गई. रैली से लौटते वक्त सीधी जिले में बड़ा हादसा हो गया, जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो गई.

दरअसल अमित शाह की रैली खत्म होने के बाद लोग बसों से अपने-अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में 3 बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. इस भीषण हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है और 50 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी हादसे के बाद भर्ती लोगों को देखने रीवा मेडिकल हॉस्पिटल पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे हुआ ये हादसा?

ये दर्दनाक हादसा मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मोहनिया टनल के पास हुआ. एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और तीन बसों को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद दो बसें खाई में गिर गई, जबकि एक बस सड़क पर पलट कर पूरी तरह चकनाचूर हो गई. सभी बसें सतना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली से लौट रही थीं.

हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ने की संभावना है, क्योंकि घायलों में 15 लोगों की हालत गंभीर है.

पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 50 लाख और घायलों के इलाज के लिए 5 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना गृहमंत्री अमित शाह के आतिथ्य में हुए शिवराज सरकार के इवेंट से लौट रही बसों के टकराने से हुई है. मुख्यमंत्री इसकी जिम्मेदारी लें और दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करें.

0

घटनास्थल पर पहुंचे शिवराज, मुआवजे का ऐलान

सीएम शिवराज हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को दुर्घटना से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए. उन्होंने दुर्घटना को ह्रदय विदारक बताया. दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने और घायलों का नि:शुल्क उपचार करने के निर्देश दिए.

Madhya Pradesh: इस भीषण हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है और 50 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं.

घटनास्थल पर पहुंचे शिवराज

accessed by Quint Hindi

हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 2 लाख की सहायत राशि देने की घोषणा की गई है. सीएम शिवराज ने कहा कि घायलों के इलाज का समुचित प्रबंध किया गया है और जरूरत पढ़ने पर उन्हें एयरलिफ्ट भी किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×