Maharashtra: महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने बुधवार 13 मार्च को अहमदनगर (Ahmednagar) शहर का नाम बदल कर 'अहिल्यानगर' कर दिया है. अहमदनगर का नाम बदलने के सरकार के प्रस्ताव की घोषणा सबसे पहले पिछले साल मई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की थी. इसके अलावा मुंबई के सात अन्य रेलवे स्टेशन के नाम बदल दिए गए हैं.
अहमदनगर की रानी अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर इस जगह का नाम बदल दिया गया है. पुणे जिले के वेल्हे तालुका का नाम भी वहां बने ऐतिहासिक राजगढ़ किले के नाम पर 'राजगढ़' रख दिया गया है. ये किला एक वक्त में मराठा साम्राज्य की राजधानी था. इसके अलावा मुंबई के 7 उपनगरीय स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. महाराष्ट्र विधानमण्डल की मंजूरी के बाद ये प्रस्ताव लागू करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और रेलवे को भेज दिया जाएगा.
पिछले साल औरंगाबाद का नाम बदल कर छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम बदल कर धाराशिव कर दिया गया था. नाम बदलने का ये सिलसिला लगातार जारी है. आगे हम आपको बतायेंगे पुराने स्टेशन और उनके नए नाम क्या हैं.
किन स्टेशनों के बदले गए नाम?
करी रोड स्टेशन लालबाग स्टेशन
सैंडहर्स्ट स्टेशन - डोंगरी स्टेशन
मरीन लाइंस स्टेशन - मुंबादेवी स्टेशन
चर्नी रोड स्टेशन - गिरगांव स्टेशन
कॉटन ग्रीन स्टेशन - कालाचौकी स्टेशन
डॉकयार्ड स्टेशन - मझगांव स्टेशन
किंग्स सर्कल स्टेशन - तीर्थंकर पार्श्वनाथ स्टेशन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)