ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी दार्जिलिंग की पहाड़ियों पर टहलने निकलीं,सड़क किनारे स्टॉल पर चाय पी

ममता ने कुर्सियांग में टहलते समय सड़क किनारे लगे स्टॉल पर चाय पी

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोलकाता, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर दार्जिलिंग के पास कुसियांग की पहाड़ी सड़कों पर सैर की।

पहाड़ियों की प्राकृतिक सुंदरता और शांति का आनंद लेने के अलावा, उन्होंने सड़क किनारे स्टॉल पर एक कप चाय का आनंद लिया, कुछ खरीदारी की और विभिन्न लोगों के साथ बातचीत की।

सुबह 10.30 बजे वह सर्किट हाउस से निकलीं और करीब 6 किलोमीटर चलीं और फिर महानदी व्यू प्वाइंट पर आ गईं।

फिर वह सड़क के किनारे एक कुर्सी पर बैठ गईं और एक कप चाय पी। उन्होंने एक बच्चे को गोद में लिया और स्टॉल के मालिक से बात करते हुए उसे दुलार दिया।

मुख्यमंत्री के साथ ऊर्जा मंत्री अरूप विश्वास और सांस्कृतिक मामलों के राज्यमंत्री इंद्रनील सेन भी थे। सेन, जो एक प्रसिद्ध गायक भी हैं, ममता के अनुरोध पर एक-दो गाने गाते हुए देखे गए।

इसके बाद ममता बनर्जी बाजार चली गईं और एक स्थानीय दुकान से दो जोड़ी जूते और चप्पलें खरीदीं। वापस सर्किट हाउस लौटते समय वह कुछ देर रुकीं और स्थानीय लोगों से बातचीत की।

ममता बंगाल के उत्तरी जिलों के पांच दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। उन्होंने वहां जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दो प्रशासनिक बैठकें की हैं।

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो के गुरुवार को राज्य की राजधानी लौटने और अपनी पार्टी के प्रचार के लिए गोवा रवाना होने की संभावना है। वह गुरुवार को बागडोगरा से गोवा के लिए रवाना हो सकती हैं।

--आईएएनएस

एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×