हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Manish Kashyap:ट्रांजिट रिमांड पर ले गई तमिलनाडु पुलिस, कहा-नेताओं पर नहीं भरोसा

Manish Kashyap को पटना एयरपोर्ट से तमिलनाडु ले जा रही है पुलिस.

Updated
न्यूज
2 min read

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बिहारी मजदूरों के साथ कथित भेदभाव की अफवाह फैलाने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) पटना एयरपोर्ट (Patna) पर लेकर आ चुकी है, यहां से मनीष को तमिलनाडु राज्य ले जाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले तमिलनाडु पुलिस मनीष को बेउर जेल से लेकर रवाना हुई थी. मनीष कश्यप को पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल से सुबह 6:53 पर कड़ी सुरक्षा के बीच तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर लेकर निकली.

पटना एयरपोर्ट पर तमिलनाडु पुलिस के साथ मनीष कश्यप

(फोटो- क्विंट हिंदी)

मनीष कश्यप की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है. इसे लेकर कल ही कोर्ट ने मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले जाने का निर्देश दिया था, जहां तमिलनाडु पुलिस 31 मार्च तक किसी भी हालत में मनीष कश्यप को तमिलनाडु के मदुरई कोर्ट में पेश करेगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना एयरपोर्ट पर मनीष कश्यप ने क्या कहा?

मनीष कश्यप से जब एयरपोर्ट पर पूछा गया कि क्या आपने पुलिस से पूछताछ के दौरान कई बड़े नेता का नाम लिया है इस पर जवाब देते हुए मनीष ने कहा, "यह बिल्कुल झूठ बात है."

वहीं बिहार और तमिलनाडु पुलिस को लेकर मनीष कश्यप ने कहा कि उनके साथ किसी ने कुछ गलत नहीं किया है. उन्होंने कहा कि, "मुझे बिहार और तमिलनाडु पुलिस पर भरोसा है. बिहार के नेताओं पर भरोसा नहीं है. बिहार के नेताओं ने बर्बाद किया है."

ट्रांजिट रिमांड के सवाल पर मनीष ने कहा कि भारत में पहली बार किसी 'पत्रकार' के साथ ऐसा किया गया है. क्या आपने फर्जी वीडियो वायरल किया है? इस पर मनीष कश्यप ने कहा कि ये गलत बात है. मनीष ने कहा कि उनका सारा वीडियो यूट्यूब पर है उसे देख लिया जाए. मैंने बोला है कि बिहार के मजदूरों को दिक्कत होती है. ये सच्चाई सबको पता है.

बिहार के मजदूरों के लिए बोलना होगा, तब हमारा बिहार बदलेगा. ऐसा नहीं हुआ तो हम दूसरे राज्यों में जाकर धक्के खाते रहेंगे.
मनीष कश्यप, यूट्यूबर

मनीष से पूछा गया क्या उन्हें फंसाया जा रहा है? इसपर मनीष ने कहा कि, जो भी हो मुझे संविधान पर भरोसा है.

बता दें मनीष कश्यप तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो चलाने और अपलोड किए जाने को लेकर मामला दर्ज हुआ था उसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष को गिरफ्तार किया था. तमिलनाडु में भी मनीष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था उसी मामले में तमिलनाडु पुलिस मनीष को तमिलनाडु राज्य के लिए रवाना हो रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×