ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिसोदिया गिरफ्तारी पर विपक्ष: BJP शिक्षा के खिलाफ, राउत बोले- बीजेपी में सब संत?

Manish Sisodia की गिरफ्तारी एक स्वागत योग्य कदम है: दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई (CBI) ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली समेत देश के कई शहरों में प्रदर्शन कर रही है.

सिसोदिया की गिरफ्तारी का एसपी, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), टीएमसी ने विरोध किया है तो वही दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख इसके समर्थन में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, "दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले मनीष सिसोदिया जी को गिरफ्तार करके बीजेपी ने साबित कर दिया है कि बीजेपी शिक्षा ही नहीं बल्कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य के खिलाफ भी है. दिल्ली की जनता इसका जवाब अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सातों सीटें हराकर देगी."

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोलते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा कि, केंद्र अपनी एजेंसी के जरिए विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है. यह विपक्ष को चुप कराने की कोशिश है.

"हम सिसोदिया के साथ खड़े रहेंगे. चाहे महाराष्ट्र हो, झारखंड हो या दिल्ली हो, केंद्र विपक्षी नेताओं को जेल भेजने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रहा है और नेताओं को उनके आगे आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर रहा है. सिसोदिया हों, नवाब मलिक हों, अनिल देशमुख हों और या मैं हूं सब पर छापे पड़े, लेकिन क्या बीजेपी में सभी संत हैं."
संजय राउत, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा है कि, "जिसके ऊपर इस तरह के भ्रष्टाचार और लूट के आरोप लगते हैं वो प्रदर्शन नहीं करते, बल्कि कोर्ट में अपनी बेगुनाही साबित करते हैं. बार-बार यह कहा जा रहा है कि शिक्षा मंत्री को पकड़ लिया, क्या शराब मंत्री कहने में शर्म आ रही है? केजरीवाल-सिसोदिया, इंसान को धोखा दे सकते हैं, लेकिन भगवान को नहीं. दिल्ली के लोगों का दुख उनके लिए पाप का कारण बन गया और इसलिए गिरफ्तारी की यह नौबत आई."

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "यह सरकारी संस्थाएं हैं और वह सरकारी तौर पर काम करती हैं. जो व्यक्ति IT अधिकारी रह चुका है, उसकी भी जांच होनी चाहिए. सरकारी संस्थाएं सबूत मिलने के बाद कार्रवाई करती हैं. बीजेपी के कहने पर काम कर रही होती तो (दिल्ली) चुनाव से पहले उनको गिरफ्तार किया होता."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, "अगर मनीष सिसोदिया ने अपने लिए बीजेपी ब्रांड की वाशिंग मशीन बनवा ली होती, तो उन्हें कभी गिरफ्तार नहीं किया जाता. सहयोगी दल शिवसेना, अकाली दल, जेडीयू और अन्य सभी ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है. केवल सीबीआई, ईडी, आईटी ही सच्चे सहयोगी बचे हुए हैं."

सिसोदिया के साथ केजरीवाल की गिरफ्तारी भी होनी चाहिए: दिल्ली कांग्रेस प्रमुख

दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी ने कहा कि, "मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी एक स्वागत योग्य कदम है. सिसोदिया ने पैसा बनाने के लिए शक्ति का इस्तेमाल किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए क्योंकि वह 'भ्रष्ट सौदे' के मास्टरमाइंड हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×