ADVERTISEMENT

Azam Khan के समर्थन में उतरी मायावती, बोली जेल में रखना द्वेषपूर्ण

समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां फरवरी 2020 से सीतापुर जिला जेल में बंद हैं.

Published
न्यूज
2 min read
Azam Khan के समर्थन में उतरी मायावती, बोली जेल में रखना द्वेषपूर्ण
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

(आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के समर्थन में बसपा प्रमुख मायावती आ गयी हैं। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार द्वारा वरिष्ठ विधायक मोहम्म्द आजम खान को करीब सवा दो वर्षों से जेल में बन्द रखने का मामला द्वेषपूर्ण है। लोगों की नजर में ये न्याय का गला घोंटना नहीं तो और क्या है।

मायावती ने गुरुवार को ट्विटर के माध्यम से लिखा कि, यूपी व अन्य बीजेपी शासित राज्यों में भी, कांग्रेस की ही तरह, जिस प्रकार से टारगेट करके गरीबों, दलितों, अदिवासियों एवं मुस्लिमों को जुल्म-ज्यादती व भय आदि का शिकार बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है यह अति-दु:खद, जबकि दूसरों के मामलों में इनकी कृपा²ष्टि जारी है।

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, इसी क्रम में यूपी सरकार द्वारा अपने विरोधियों पर लगातार द्वेषपूर्ण व आतंकित कार्यवाही तथा वरिष्ठ विधायक मोहम्म्द आजम खान को करीब सवा दो वर्षों से जेल में बन्द रखने का मामला काफी चचार्ओं में है, जो लोगों की नजर में न्याय का गला घोंटना नहीं तो और क्या है?

बसपा मुखिया ने आगे लिखा कि देश के कई राज्यों में जिस प्रकार से दुर्भावना व द्वेषपूर्ण रवैया अपनाकर प्रवासियों व मेहनतकश समाज के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर भय व आतंक का शिकार बनाकर, उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है, वह अनेकों सवाल खड़े करता है जो अति-चिन्तनीय भी है।

ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां फरवरी 2020 से सीतापुर जिला जेल में बंद हैं। उनकी पत्नी व विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम जमानत पर रिहा हो चुके हैं। आजम खां ने सीतापुर जेल से ही विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। विधानसभा चुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल की। फिलहाल उनकी रिहाई के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ मामलों में जमानत भी मिल चुकी है। कुछ मामले विचाराधीन हैं।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×