जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती सेक्टर तंगधार में भारतीय सेना की एक चौकी पर आतंकियों ने ग्रेनेड लॉन्चर और हल्के हथियारों से हमला किया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अब तक इस आतंकी हमले में जेसीओ रैंक के एक भारतीय जवान शहीद हुए हैं.
हमले के बाद सेना के सर्च ऑपरेशन में 3 आतंकियों की मार गिराया गया है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने ली है.
एक सैन्य अधिकारी के अनुसार आज सुबह आतंकियों ने कलसुरी रिज क्षेत्र से सेना की चौकी पर हमला किया. शुरुआती गोलीबारी के थोड़ी देर बाद एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई.
सैन्य अधिकारी के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि उग्रवादी भारी हथियारों से लैस हैं क्योंकि उन्होंने ग्रेनेड लॉन्चर से हमला किया है.
तंगधार सेक्टर एक सीमावर्ती क्षेत्र है जहां से पहले भी आतंकियों द्वारा घुसपैठ की जा चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)