ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: दलित महिला सरपंच को लाठियों से पीटा, ग्राम सभा के दौरान हुआ विवाद- FIR दर्ज

मारपीट के दौरान महिला सरपंच को बचाने आए लोगों को भी पीटा गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में दलित महिला से मारपीट का मामला सामने आया है. यह घटना सतना के ग्राम जरियारी की है जहां नवनिर्वाचित सरपंच महिला ललिता बौद्ध को कुछ लोगों ने लाठियों से पीटा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोप है कि नवनिर्वाचित सरपंच ललिता बौद्ध के साथ गांव में रहने वाले चंद्रप्रकाश उर्फ छोटू पटेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की. यह मामला उस समय का है जब गांव में शासन के निर्देशों के तहत ग्राम सभा आयोजित की गई थी.

ग्राम सभा में पहुंचे कुछ लोगों ने विवाद शुरू कर दिया और महिला सरपंच और ग्राम सभा में मौजूद अन्य लोगों के साथ मारपीट की. इस दौरान महिला सरपंच को बचाने आए लोगों को भी पीटा गया.

गोरेलाल साकेत जिनकी पत्नी सरला साकेत भी जरियारी ग्राम पंचायत की एक पंच हैं उन्होंने क्विंट से बातचीत में बताया कि-

"सरपंच साहिबा और बाकी पंच चुनाव के बाद पहली बार आधिकारिक पंचायत आमसभा कर रहे थे जिसमें गांव के बहुत लोग मौजूद थे, उसी दौरान चंद्रप्रकाश उर्फ छोटू पटेल जो कि पहले हमारे ही पंचायत से जनपद सदस्य रहे हैं वो और उसके कई साथी पंचायत भवन की मीटिंग में घुस आए और जबरन गाली देने लगे. जातिसूचक गाली दी और सरपंच के साथ मारपीट करने लगे."

उन्होंने आगे बताया कि, "मेरी पत्नी जब सरपंच साहिबा को बचाने गई तो उसके साथ भी मारपीट की गई. मुझे भी मारा और मेरे कपड़े फाड़ दिए."

गोरेलाल ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि छोटू पटेल आदतन गुंडा है और उसपर कई मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

देहात सतना की पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. इस बीच चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें हिरासत में लिया गया है.

लेकिन पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस कई अन्य आरोपियों का नाम एफआईआर में न तो शामिल किया न ही उनको गिरफ्तार किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×