ADVERTISEMENTREMOVE AD

'हां डूबे'...साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए मुंबई पुलिस का अनोखा ट्वीट

साइबर सुरक्षा के लिए जागरूता फैला रही है मुंबई पुलिस

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) अपने अजीबोगरीब पोस्ट के लिए जानी जाती है. इस बार मुंबई पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ चेतावनी और जागरूकता फैलाने के लिए हाल ही में रिलीज फिल्म ‘गहराईयां’ के पॉपुलर गाने का इस्तेमाल किया है. पुलिस ने लोगों से कहा कि वे अपने पैसे बचाने के लिए अपने फोन पर आए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) को किसी के साथ भी न शेयर करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई पुलिस ने नए अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा..."हां डूबे, हां डूबे, हां डूबे, ओटीपी शेयर करने के बाद आपका पैसा!

जागरूक बनें, सुरक्षित रहें.

मंगलवार को किया गया ये ट्वीट काफी वायरल हुआ. ट्वीट को तेहर सौ से अधिक लोगों ने लाइक किया है. बता दें कि यही ट्वीट मुंबई पुलिस के हैंडल से मराठी भाषा में भी ट्वीट किया गया.

0

एक ट्विटर यूजर मोहताराम अंसारी ने कमेंट में लिखा...हां डूबे, हां डूबे हां डूबे, जब आप चाय में बिस्किट को 10 सेकेंड से ज्यादा समय तक डुबाते हैं.

पिछले हफ्ते, मुंबई पुलिस ने म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लाहिड़ी को उनके एक पॉपुलर गाने की कुछ लाइनों का उपयोग करते हुए श्रद्धांजलि दी थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले साल, कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान, कुछ मौकों पर मुंबई पुलिस ने लोगों तक जानकारी और जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर मजेदार और इंट्रेस्टिंग मैसेज का इस्तेमाल किया था.

बता दें कि मुंबई पुलिस ने कोरोना मामलों को बढ़ने को रोकने के लिए घर पर रहने की आवश्यकता पर जोर देने के लिए पिछले साल एक और पोस्ट में ह्यूमर का सहारा लिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×