ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे सिद्धू: कैप्टन अमरिंदर सिंह

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी जानकारी- सीट नहीं चाहते सिद्धू, पार्टी के लिए करेंगे प्रचार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी से इस्तीफा देकर अपने लिए नए रास्ते तलाश रहे नवजोत सिंह सिद्धू अब प्रदेश में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे. यह जानकारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी. कैप्टन सिंह ने बताया कि सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बातचीत हो चुकी है, अब सिर्फ औपचारिकताएं ही बाकी हैं.

सिद्धू और उनकी पत्नी हमारे साथ हैं. वह किसी सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते, लेकिन पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. 
कैप्टन अमरिंदर सिंह

28 नवंबर को कांग्रेस में शामिल होंगी सिद्धू की पत्नी

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को ट्वीट कर बताया कि डॉ. नवजोत कौर सिद्धू और परगट सिंह 28 नवंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे. वहीं पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर स्थिति अभी भी साफ नहीं हुई है. लेकिन अब उनके कांग्रेस के प्रचार के लिए हां करने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भी जल्द ही पार्टी जॉइन कर लेंगे.

सिद्धू ने अलग पार्टी बनाने का ऐलान किया था

सितंबर में पूरे धूम-धाम के साथ सिद्धू ने अपने अलग सियासी मंच का ऐलान करते हुए समान सोच वाली पार्टियों को साथ आने का न्योता दिया था. रविवार को आवाज़-ए-पंजाब के दो नेता- बैंस बंधु ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया था. इसके बाद से ही सिद्धू के कांग्रेस के साथ जाने की अटकलें थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×