बेंगलुरु में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापामार कार्रवाई में 4.7 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं. बरामद की गई नकदी में 2000 रुपए के नए नोट और लगभग 30 लाख पुराने 500 और 1000 के नोट शामिल हैं.
पैसों के साथ-साथ लगभग 7 किलो सोना-चांदी एक सिविल कांट्रैक्टर के फ्लैट से मिले हैं.
वहीं तेलंगाना के महबूबनगर से पुलिस ने 12 लाख रुपए डिमाॅनेटाइज्ड करेंसी यानी 500 और 1000 के नोट बरामद किए हैं. इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें एक पोस्टमास्टर भी शामिल है.
सलेम के एक मैरिज हाॅल और बीजेपी फंक्शनरी पर भी छापा मारा गया है जहां से बड़ी रकम मिलने की खबर आ रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: बेंगलुरु नोटबैन इनकम टैक्स रेड
Published: