ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल के सचिवालय नबन्ना में लगी आग

सचिवालय की 14वीं मंजिल पर आग लगी थी, जिसपर आधे घंटे में काबू पा लिया गया.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोलकाता के नबन्ना में पश्चिम बंगाल सचिवालय की 14वीं मंजिल की छत पर स्थित मोबाइल टावरों के पैनल में मंगलवार दोपहर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल व पुलिस ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। हालांकि नबन्ना के सूत्रों ने कहा कि आग बड़ी नहीं थी, मगर एहतियात के तौर पर मुख्य सचिव एच. के. द्विवेदी ने पूरे भवन का फायर ऑडिट करने का आदेश दिया है।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोपहर करीब 1 बजे नबन्ना में ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने इमारत की छत से धुंआ निकलते देखा। तुरंत फायर बिग्रेड को बुलाया गया और दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। मौके पर मौजूद दमकल अधिकारियों के मुताबिक आग इमारत के ऊपर लगे मोबाइल टावरों के बिजली के पैनल में लगी थी।

एक अधिकारी ने कहा, "अभी तक आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन जाहिर तौर पर यह शॉर्ट-सर्किट का परिणाम लगता है।"

0

एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जिनका भवन की चौदहवीं मंजिल पर कार्यालय है, मंगलवार को मौजूद नहीं थीं। अधिकारी ने कहा, "दुर्गा पूजा के कारण नबन्ना बंद है और मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी आज मौजूद नहीं थे।"

हालांकि, मुख्य सचिव एच. के. द्विवेदी ने तत्काल फायर ऑडिट के आदेश दिए और दमकल विभाग को इस महीने की 21 तारीख को नबन्ना के उद्घाटन से पहले ऑडिट पूरा करने के लिए कहा गया है। पीडब्ल्यूडी सचिव नवीन प्रकाश और डीजी फायर जग मोहन को तुरंत ऑडिट कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×