ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPSC Result 2023: कोचिंग-रहना सब फ्री, जामिया RCA के 31 अभ्यर्थी एग्जाम में पास

JMI UPSC Result: JMI की आवासीय कोचिंग एकेडमी से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में कुल चयनित उम्मीदवारों में 11 लड़कियां हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

UPSC CSE 2023 Final Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार, 16 अप्रैल को सिविल सेवा 2023 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए. इस साल AIR रैंक 1 हासिल किया है आदित्य श्रीवास्तव ने और टॉप 10 में जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) की आवासीय कोचिंग एकेडमी (RCA) में कोचिंग और ट्रेनिंग लेने वालीं नौशीन ने भी जगह बनाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

JMI की आवासीय कोचिंग एकेडमी से इस साल कुल 31 उम्मीदवारों ने सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की है. चयनित 31 उम्मीदवारों में से 11 लड़कियां हैं. RCA के कुल 71 छात्र यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे थे, जिनमें से 31 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया गया.

आइए सबसे पहले आपको जामिया के RCA से कोचिंग करने वालें उन 31 उम्मीदवारों के नाम और उनकी रैंकिंग बताते हैं, जिन्होंने ये एग्जाम क्रैक किया है.

1. नौशीन

2. दिव्यांशी सिंगला

3. सैयद अदिल मोहसिन

4. हर्षिता शर्मा

5. फरहिन जाहिद

6. प्रेरणा सिंह

7. नाजिश उमर अंसारी

8. अरिबा नोमान

9. प्रतिभा साहारन

10. मोहम्मद तबीश हसन

11. गुलाम मायादीन

12. बरिया मंसूर

13. दानिश रब्बानी

14. मोहम्मद असीम मुजतेबा

15. मोहम्मद आफताब आलम

16. अफजल अली

17. बोरकर सुरेश

18. नाजिया परवीन

19. सैयद तालिब अहमद

20. अब्दुल्लाह जाहिद

21. काजल आनंद कुमार चौहान

22. मोहम्मद अश्फाक

23. आतिफ वकार अकरम अंसारी

24. मोहम्मद बुरहान जमान

25. गजाला मोहम्मधन घांची

26. सैयद सदीक

27. राशिद अली ए

28. बसंत कुमार जी

29. एस क्रिस्टोफर ऐमोल

30. कलूल हजारिका

31. अजमल हुसैन

2010-11 से अबतक जामिया RCA ने 300 से अधिक सिविल सर्वेंट तैयार किए हैं जिनमें कई IAS, IFS और IPS शामिल हैं.

SC-ST, अल्पसंख्यक और महिलाओं को फ्री में मिलती है कोचिंग

RCA की स्थापना 2010 में UGC द्वारा सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग, JMI के तत्वावधान में SC, ST महिलाओं और अल्पसंख्यक छात्रों को सिविल सेवाओं और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए की गयी थी. इसके लिए चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है. यूनिवर्सिटी देश भर के अलग-अलग हिस्सों से एग्जाम कर छात्रों में यूपीएससी के लिए तैयार करता है.

RCA में दाखिला कैसे होगा?

यूपीएससी की तैयारी के लिए RCA में दाखिला लेना होता है. इसके लिए यूनिवर्सिटी एक परीक्षा आयोजित करती हैं. साल 2025 के यूपीएसी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन 18 मार्च से लिए जा रहे हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून तक है. इसके लिए 29 जून को परीक्षा ली जाएगी और इसका रिजल्ट 20 जुलाई को आ सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×