झारखंड (Jharkhand) इन दिनों राजनीति के अखाड़े में तबदील हो चुका है. हेमंत सोरेन की विधायकी पर फैसले के बीच सरकार गिराने के आरोप हों या दुमका में छात्रा की हत्या का मामला, पिछले कुछ समय से राज्य काफी चर्चा में है.
अब एक बार फिर यहां राजनीतिक रस्साकशी तेज होने की उम्मीद है क्योंकि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा खतरे में डालने के मामले में FIR दर्ज किया गया है.
9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे, उनके दोनों बेटे कनिष्क कांत दुबे, माहिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, पिंटू तिवारी के खिलाफ देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा को खतरे में डालने और जबरदस्ती अपना चार्टर्ड प्लेन उड़ाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
FIR में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा का भी नाम है. उनपर भी नियमों के अनुसार काम न करने का आरोप है.
क्या हैं आरोप?
दरअसल बीजेपी का एक डेलिगेशन 31 अगस्त को दुमका की छात्रा अंकिता (जिसकी जलाकर हत्या कर दी गई) के परिवार से मिलने गया था. इसमें सांसद मनोज तिवारी, निशिकांत दुबे समेत कई लोग मौजूद थे. ये सभी लोग चार्टर्ड प्लेन से दुमका गए थे. शाम करीब 5 बजे ये लोग वापस देवघर एयरपोर्ट लौटे तो प्लेन को टेकॉफ करने के लिए ATC से मंजूरी नहीं मिली. इसके बाद इन लोगों ने कथित तौर पर जबरन ATC रूम में घुसकर अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए उड़ान के लिए इजाजत ले ली.
देवघर एयरपोर्ट से रात के समय टेकऑफ या लैंडिंग की सुविधा नहीं है, इसके बावजूद इन्होंने ऐसा किया. इसी पर अब तमाम लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. निशिकांत दुबे इससे पहले झारखंड में हेमंत सोरेन को लेकर किए अपने ट्वीट के लिए भी खूब चर्चा में रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)