झारखंड के दुमका में एक नाबालिग आदिवासी बच्ची के साथ गैंगरेप कर हत्या का घिनौना मामला सामने आया है. प्राथमिक जांच में जिले के एसपी ने गैंगरेप और हत्या की बात कही है. आधिकारिक पुष्टि के लिए अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
पांचवी पढ़ने वाली बच्ची अपने घर से ट्यूशन के लिए निकली थी. उसकी लाश रामगढ़ पुलिस स्टेशन इलाके में मिली है. उपचुनाव की तैयारी कर रहे दुमका में शुक्रवार को इस बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन हुए. कई जगह लोगों ने इकट्ठा होकर विरोध किया.
रामगढ़ पुलिस स्टेशन के थानेदार को मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. जिले के एसपी के मुताबिक मामले की जांच SIT करेगी.
हाथरस नहीं झारखंड है, दोषियों को मिलेगी सजा: हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री
शुक्रवार को हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने हाथरस घटना की तरफ इशारा करते हुए कहा कि झारखंड में हाथरस की तरह कार्रवाई नहीं होगी. उन्होंने DGP को मामले में कार्रवाई करने के बाद CMO को अवगत कराने के लिए कहा है. उन्होंने इस तरह के मामलों में अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट से सजा दिलवाने की बात भी ही है.
मैं भाजपा के अपने साथियों को बताना चाहता हूं कि यह हमारा झारखंड है, उत्तरप्रदेश नहीं. हाथरस की तरह रात के अंधेरे में पेट्रोल छिड़क अपनी नाकामी छिपाने की साजिश नहीं होगी यहां. पत्रकारों समेत सरकार की नाकामी के खिलाफ आवाज उठाने वालों को भी यहां प्रताड़ित नहीं किया जाएगा.हेमंत सोरेन
बता दें हाथरस में पीड़ित का पुलिस ने आधी रात को अंतिम संस्कार कर दिया था. वहीं मीडिया को भी पीड़ित परिवार से कुछ दिन तक दूर रखा गया था.
झारखंड की दुमका और बर्मो सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. दुमका सीट खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खाली की है. उन्होंने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. फिलहाल वे बरहैत से विधायक हैं.
पढ़ें ये भी: यूपी उपचुनाव: रेप के दो मामलों का क्या असर होगा? दांव पर क्या है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)