ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे विश्वास जीतेंगे इमरान? जानिए सत्ता और विपक्ष के पास पार्टियों-सीटों का गणित

इमरान खान की पार्टी PTI के साथ कौन-कौन?

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तानी संसद में आज इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर वोटिंग होनी है. विपक्ष का दावा है कि उसके पास सत्ता पक्ष से ज्यादा सांसद हैं और इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं, इमरान खान का कहना है कि क्रिकेट के खिलाड़ी होने की वजह से मैं अंतिम बॉल तक मैदान में डटा रहूंगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के राजनीतिक संकट में कौन पार्टी किसके साथ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, पाकिस्तान की 342 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में इमरान खान की पार्टी PTI के पास केवल 155 सांसद हैं. इमरान खान को प्रधानमंत्री बने रहने के लिए 172 सदस्यों की आवश्यकता होगी. वहीं, विपक्ष का दावा है कि इमरान खान को हटाने के लिए आवश्यक नेशनल असेंबली के 172 सदस्यों से ज्यादा समर्थन हासिल है.

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI ) के साथ कौन-कौन सी पार्टियां

PTI- पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ- 155 सांसद

BAP- बलूचिस्तान अवामी पार्टी- 1 सांसद

PML-Q- पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू)- 4 सांसद

GDA- ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस- 3 सांसद

AML- अवामी मुस्लिम लीग- 1 सांसद

ऐसे में इमरान खान के पास कुल 164 सदस्यों की संख्या है, जो 172 के जादुई आंकड़े से 8 सदस्य कम हैं.

विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) (PML-N) के साथ कौन-कौन सी पार्टी

PML-N- पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन)- 84 सांसद

PPP- पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी- 56 सांसद

MMA- मुत्ताहिदा मजलिस-ए-अमल- 15 सांसद

BNP-M- बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (मेंगल)- 4 सांसद

ANP- अवामी नेशनल पार्टी- 1 सांसद

JWP- जम्हूरी वतन पार्टी- 1 सांसद

IND- निर्दलीय- 4 सांसद

BAP- बलूचिस्तान अवामी पार्टी- 4 सांसद

MQM-P- मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट- 7 सांसद

PML-Q- पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू)- 1 सांसद

ऐसे में विपक्ष के पास 177 सदस्य हैं, जो जादुई आंकड़े 172 से 5 अधिक हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×