ADVERTISEMENTREMOVE AD

Noida: कार में अचानक आग लगने से जिंदा जल गए दो लोग, घटना CCTV में कैद

Noida के सेक्टर 119 की आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी के बाहर आकर खड़ी हुई, ठीक 3 मिनट बाद उसमें आग लग गई.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली से सटे नोएडा (Noida Car Fire) में एक कार में अचानक आग लग गई और उसमें बैठे दो लोगों की मौत हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, शनिवार, 25 नवंबर की सुबह 6 बजे के आसपास एक कार आकर खड़ी हुई और कुछ मिनट बाद उसमें आग लग गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये मामला नोएडा के सेक्टर 119 का है, जहां की आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी के बाहर एक कार में अचानक आग लग गई और दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सोसायटी में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है, उसमें नजर आ रहा है कि स्विफ्ट कार शनिवार सुबह 6.08 बजे आकर सेक्टर 119 की आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी के बाहर आकर खड़ी हुई, ठीक 3 मिनट बाद यानी 6.11 बजे कार में आग लग गई.
नोएडा पुलिस के ADCP शक्ति अवस्थी

घटना की जानकारी सोसायटी में रहने वाले लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को दी, कुछ देर बाद आग बुझाई गई लेकिन तब तक कार काफी जल चुकी थी. टीम ने कार का गेट अंदर खोला तो उसमें दो लोगों के शव मिले, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Noida के सेक्टर 119 की आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी के बाहर आकर खड़ी हुई, ठीक 3 मिनट बाद उसमें आग लग गई.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह कार उनकी सोसायटी की नहीं है. ये बाहर रोड पर खड़ी थी. इसमें दो लोग कौन हैं? गाड़ी में क्या कर रहे थे? अभी इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.

पुलिस ने बताया कि शव जल गए हैं. गाड़ी में कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला है. पुलिस मृतकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है.

बता दें कि, फॉरेंसिक टीम कार की जांच कर चुकी है. फिलहाल यही आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगी होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×