ADVERTISEMENTREMOVE AD

Noida: नए साल के जश्न में घर से निकलने से पहले जाने ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी

Noida New Year Traffic Diversion: नोएडा सेक्टर-18, सहित डीएलएफ मॉल, सेंटरस्टेज मॉल के रूट को लेकर लेकर डाइवर्जन जारी

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Noida New Year 2023 Traffic Diversion: अगर आप भी नए साल का जश्न मनाने के लिए घर से निकल रहे हैं, तो पहले नोएडा पुलिस की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी को जरूर देख लें. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर, 2022 की रात के लिए शहर के कई इलाके, मॉल, बाजार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा सेक्टर-18, सहित डीएलएफ मॉल, जीआईपी मॉल, सेंटरस्टेज मॉल के रूट को लेकर लेकर डाइवर्जन जारी कर दिया है. इसी के साथ भीड़-भाड़ वाली जगह पर पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी रखेगी. साथ ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस यातायत व्यवस्था पर भी नजर रखेगी.

नववर्ष के उपलक्ष्य में सेक्टर 18 आने वाले वाहन चालक अपना वाहन सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ा करें. अट्टापीर चौक से होकर आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में जा सकेंगे. नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक, मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 की ओर व मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से अट्टापीर की ओर जाने वाले मार्ग को नो-पार्किंग क्षेत्र बनाया गया है.

नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने पर ई-चालान, प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी. गुरूद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले व बाद में सेक्टर-18 में जाने वाले दोनों टर्न प्वाइंट को बंद किया जाएगा. मेट्रों सेक्टर-18 के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले मार्ग को बंद किया जायेगा, इस कट से सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जायेगा.

सेक्टर-18 मुजायक होटल के दोनों ओर बने कटों को बंद रखा जाएगा. इन कटों को सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा. रेडिसन तिराहा से मल्टीलेवल पार्किंग की ओर वाहन जा सकंगे. वाहन चालक पार्किंग में अपना वाहन खडा कर गन्तव्य को जा सकेंगे.

सोमदत्त टावर से सेक्टर-18 चौकी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा, वाहन चालक सोमदत्त टावर के पास स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर गन्तव्य को जा सकेगें. सेक्टर-18 बिजलीघर तिराहे से सेक्टर-18 की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. इस मार्ग को केवल सेक्टर-18 से बाहर निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा. समय 4 बजे से बजे से रात्रि कार्यक्रम समाप्ति तक सेक्टर-18 में डायवर्जन लागू किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×