ADVERTISEMENTREMOVE AD

North Korea में कोरोना का सबसे बड़ा अटैक, पूरा देश ठप, 15 और लोगों की मौत

North Korea: प्योंगप्यांग की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार, शनिवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर कोरिया (North Korea) में कोरोना (Corona) से 15 नए मौत के मामले सामने आए हैं. यहां बुखार के लक्षणों के साथ 296,180 लोगों का पता चला है. देश ने तीन दिन पहले ही यहां पहली बार कोरोना मामलों की पुष्टि की थी.

प्योंगयांग की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार, शनिवार को मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 42 हो गई और अप्रैल के अंत से बुखार के लक्षण वालों की संख्या 820,620 से अधिक हो गई है,

योनहाप न्यूज एजेंसी ने केसीएनए के हवाले से कहा कि उनमें से, 496,030 से अधिक ठीक हो चुके हैं और कम से कम 324,550 का इलाज किया जा रहा है.

देश के सभी प्रांतों, शहरों और काउंटी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और 12 मई की सुबह से काम करने वाली इकाइयां, उत्पादन इकाइयां और आवासीय इकाइयां बंद हैं और सभी लोगों की सख्त और गहन जांच की जा रही है.

केसीएनए ने यह भी कहा कि देश के वरिष्ठ अधिकारी अपनी निजी आरक्षित दवाएं दान कर रहे हैं.

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×