हरियाणा (Haryana) के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने नूंह हिंसा पर जानकारी देते हुए कहा कि नूंह में कुल 50 कंपनियां मौजूद हैं. 41 FIR दर्ज की गई है और मामले में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मोनू मानेसर (Monu Manesar) के वायरल वीडियो पर विज ने कहा कि मोनू मानेसर के वीडियो में वो कहीं भी दंगा करने की बात नहीं कर रहा है. वो सिर्फ लोगों को यात्रा में आने के लिए कह रहा है.
विज ने सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वालों को भी साफ चेतावनी दी और कहा कि हमारी नजर सब पर है. कोई सोशल मीडिया पर खेल खेलने चाहेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं.
छावनी में बदला पूरा इलाका
नूंह में हुई हिंसा के बाद अब नूंह का पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा से 30 और केंद्र से 20 यानी कुल मिलाकर 50 कंपनियां नूंह में भेज दी गई हैं.
नूंह को 8 थानों में बांटा गया है और हर थाने पर एक IPS अधिकारी लगाया गया है. तथ्यों के आधार पर FIR दर्ज की जा रही है.
विज ने बताया कि अब तक 41 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और नूंह से 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके इलावा रेवाड़ी और गुड़गांव से भी कुछ गिरफ्तारियां की गई हैं. विज ने स्पष्ट किया कि इतना बड़ा बवाल जिस भी मास्टरमाइंड ने भी किया उसकी पूरी जांच की जाएगी और उसे बेनकाब किया जाएगा.
गृहमंत्री ने जानकारी दी कि अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
मोनू मानेसर पर क्या बोले अनिल विज?
मोनू मानेसर के नाम पर हुए बवाल पर विज का स्टैंड साफ नजर आया. विज ने कहा कि मोनू मानेसर की वीडियो में वो कहीं भी दंगा करने की बात नहीं कर रहा है. वो सिर्फ लोगों को यात्रा में आने के लिए कह रहा है. प्रशासन को इनपुट था या नहीं इस पर भी विज ने कहा कि यह कार्यक्रम लोकल था. हर साल होता है जितनी फोर्स हर साल लगाई जाती थी, उतनी ही फोर्स इस बारी भी लगाई गई थी.
सोशल मीडिया यूजर्स को दी चेतावनी
सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाओं पर विज ने एक बार फिर लोगों से अपील करने के साथ साथ चेतावनी दी कि कोई गलत पोस्ट ना डाले या फारवर्ड करे, नहीं तो सब पर निगाह रखी जा रही है. और अगर कोई सोशल मीडिया के माध्यम से खेल खेलना चाहेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)