ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओमिक्रॉन के कारण सीमाएं बंद होने पर भी टीम इंडिया को बाहर जाने की अनुमति: सीएसए

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच होंगे. बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर को होगा.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएसए के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शुएब मांजरा ने बुधवार को कहा कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने बीसीसीआई को आश्वासन दिया है कि भले ही ओमिक्रॉन मामलों में वृद्धि के कारण देश की सीमाएं बंद हो जाएं, भारतीय क्रिकेट टीम को देश से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी.

दक्षिण अफ्रीका के आउटलेट न्यूज 24 ने सीएसए चिकित्सा अधिकारी के हवाले से कहा, ओमिक्रॉन के कारण सीमाएं बंद होती हैं, तो सरकार ने गारंटी दी है कि वे भारतीय टीम को भारत वापस जाने की अनुमति देंगे.

मांजरा ने आगे कहा, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भारतीय टीम न केवल यहां सुरक्षित है और अगर उन्हें किसी भी कारण से जाने की आवश्यकता होती है तो किसी भी हालात में उनके लिए जाने के लिए रास्ता खुला है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच होंगे. बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में शुरू होगा.

इससे पहले, सीएसए ने 26 दिसंबर से शुरू होने वाले भारत दौरे के लिए बायो-बबल मानदंडों को संशोधित किया था.

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×