लॉकडाउन के समय अपने दूसरे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सही निर्णय राज्य ले सकते हैं, क्योंकि वे आपूर्ति श्रंखला को जानते हैं।
उन्होंने कहा, "आज स्थिति सामान्य नहीं है। इससे कोई सामान्य सामाधान नहीं निकलेगा। अगर हम इसे विकें्र द्रीकृत करते हैं और इस लड़ाई को जिला स्तर तक लेकर जाते हैं, तो कोई उपाय मिल सकता है। अगर हम इस लड़ाई को पीएमओ तक ही सीमित रखेंगे, तो लड़ाई हारने की संभावना है।"
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "मैं सरकार से राज्य सरकारों और जिला मजिस्ट्रेट को साथी के तौर पर देखने का आग्रह करता हूं और सरकार से यह भी अनुरोध है कि निर्णय को केद्रीकृत न करें।"
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री का अपना एक तरीका है, लेकिन मेरे विचार से, इस समय मजबूत प्रधानमंत्री के साथ मजबूत मुख्यमंत्रियों और कई मजबूत कलेक्टरों की जरूरत है।"
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)