ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकियों को भारत ज्यादा पसंद, पीएम मोदी पर कम भरोसा- रिसर्च में दावा

Pew Research: भारत को अभी भी चीन की तुलना में ज्यादा पसंद किया जाता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) फिलहाल अमेरिकी (PM Modi US Visit) दौरे पर हैं, उनके अमेरिका पहुंचते ही प्यू रिसर्च (Pew Research) ने एक सर्वे जारी किया जिसमें अमेरिकी नागरिकों ने भारत (India) और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर अपने विचार साझा किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

51 प्रतिशत अमेरिकी भारत को पसंद करते हैं

सर्वेक्षण में शामिल लोगों में से 51 प्रतिशत भारत को पसंद करते हैं जबकि 44 प्रतिशत भारत को लेकर अलग विचार रखते हैं (51% view Favourably, 44% Unfavourable).

सर्वे में आगे कुछ सवाल भी पूछे गये-जैसे बहुत ज्यादा पसंद करते हैं, कुछ हद तक, कुछ हद तक अलग विचार रखते हैं और बिल्कुल ही अलग विचार रखते हैं.

ध्यान देने वाली बात यह है कि, 2008 में 63 प्रतिशत लोगों ने भारत के प्रति सकारात्मक नजरिया रखा था लेकिन 2023 में इनकी संख्या में कमी आई है. वहीं भारत के प्रति नकारात्मक नजरिया रखने वालों की संख्या बढ़ी है. 2008 के सर्वे में केवल 14 प्रतिशत अमेरिकियों का भारत के नकारात्मक नजरिया था. 2023 में यह बढ़कर 44 फीसदी हो गया है.

हालांकि, भारत को अभी भी चीन की तुलना में ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी सर्वे के मुताबिक 83 प्रतिशत अमेरिकी चीन के प्रति नकारात्मक नजरिया रखते हैं. 2023 के सर्वेक्षण के अनुसार, ग्रेजुएट या हायर डिग्री वाले 55 प्रतिशत अमेरिकी भारत को सकारात्मक रूप से देखते हैं, जबकि कुछ कॉलेज या उससे कम शिक्षा वाले 50 प्रतिशत लोग भी ऐसा ही कहते हैं.

अधिकतर अमेरिकियों को पीएम मोदी पर भरोसा नहीं

सर्वेक्षण में लोगों से पूछा गया कि, 'वैश्विक मामलों के संबंध में सही काम करने वाले नेता पर कितना भरोसा है - बहुत अधिक आत्मविश्वास, कुछ आत्मविश्वास, आत्मविश्वास नहीं है, या बिल्कुल भी आत्मविश्वास नहीं है. सवाल सभी नेताओं को लेकर पूछा गया था जिसमें पीएम मोदी का नाम भी शामिल था.

मार्च 2023 के सर्वे के मुताबिक, सर्वे में शामिल 40 फीसदी अमेरिकियों ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के बारे में नहीं सुना है. जिन लोगों ने कहा कि उन्होंने उनके बारे में सुना है, उनमें से अधिकतर का मानना है कि उन्हें पीएम मोदी पर भरोसा नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×