ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी हुए निशब्द: श्रद्धांजलि देते वक्त भर आया गला

लाल किले के भाषण के बाद पहुंचे थे अंतिम विदाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु प्रमुख स्वामी को सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते समय भावुक हो उठे. प्रमुख स्वामी का 95 वर्ष की अवस्था में यहां शनिवार शाम निधन हो गया था. प्रमुख स्वामी बोचासंवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामी पंथ से थे.

हजारों लोगों की उपस्थिति में मोदी ने कहा कि लोगों ने एक गुरु खोया होगा, लेकिन उन्होंने एक पिता खो दिया है.

गुजरात के राज्यपाल ओ.पी. कोहली, मुख्यमंत्री विजय रूपानी और अन्य अधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. इसके बाद मोदी सारंगपुर के लिए रवाना हो गए, जहां प्रमुख स्वामी का पार्थिव शरीर मौजूद था.

बनवाया था अक्षरधाम मंदिर

प्रमुख स्वामी ने देश की राजधानी में यमुना तट पर अक्षरधाम मंदिर बनवा कर अपने गुरु योगीजी महाराज की इच्छा पूरी की थी. मोदी ने अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि

जब दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर का उद्घाटन होना था, प्रमुख स्वामी ने मुझे हर हाल में उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए कहा था. उन्होंने मुझे कुछ पैसे भी दिए थे जिससे मैं मंदिर बनाने में दान दे सकूं, उन्हें पता था कि मेरे पास कुछ नहीं है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

मोदी दिल्ली के लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करने के बाद एक विशेष प्लेन से अहमदाबाद पहुंचे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×