पंजाब (Punjab) में जीत के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की नजर अब गुजरात पर है. गुजरात जो गढ़ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का यहां इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं.
अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के साथ गुजरात पहुंचे, वहां साबरमती आश्रम जाने के बाद उन्होंने रोड शो में हिस्सा लिया जो तिरंगा यात्रा के नाम से निकाला गया.
रोड शो में अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की सत्ता में बीजेपी पिछले 25 साल से है लेकिन वो भ्रष्टाचार खत्म नहीं कर पाई.
केजरावाल ने कहा, "मैं यहां किसी पार्टी की आलोचना करने के लिए नहीं आया हूं. मैं यहां बीजेपी को हराने के लिए नहीं आया हूं. मैं कांग्रेस को हराने नहीं आया हूं. मैं गुजरात को जिताने आया हूं. हमें गुजरात और गुजरातियों को विजयी बनाना है. हमें गुजरात में भ्रष्टाचार को समाप्त करना है."
उन्होंने कहा, "25 साल बाद, वे (बीजेपी) अब घमंडी हो गए हैं. वे अब लोगों की नहीं सुनते हैं. आम आदमी पार्टी को एक मौका दें, जैसे पंजाब के लोगों ने दिया, दिल्ली के लोगों ने दिया. आम आदमी को एक मौका दें. अगर हम आपको पसंद नहीं आएं तो अगली बार हमें बदल दें. आम आदमी पार्टी को एक मौका दें, आप सभी पार्टियों को भूल जाएंगे."
दिल्ली-पंजाब में जीत चुके, अब गुजरात की तैयारी- भगवंत मान
रोड शो को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा, "दिल्ली और पंजाब में जीत गए हैं, अब हम गुजरात की तैयारी कर रहे हैं."
"मैं स्वतंत्रता सेनानियों की जमीन पंजाब से आता हूं. मुझे यहां बहुत कुछ देखने को मिला. गांधी जी के पत्र और विभिन्न आंदोलनों का उन्होंने नेतृत्व किया. चरखा पंजाब के हर घर का हिस्सा है. मेरी मां और दादी भी इसका इस्तेमाल करती हैं. चरखे को मैंने बचपन से ही इस्तेमाल होते देखा है. हम राष्ट्रवादी लोग हैं और हम राष्ट्र से प्यार करते हैं. पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद से यह मेरा पहला गुजरात दौरा है."भगवंत मान
इससे एक दिन पहले दोनों नेताओं ने साबरमती आश्रम का दौरा किया. उन्हें 'हृदय कुंज' में चरखा चलाते देखा गया, जो महात्मा गांधी और उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी का आवासीय क्वार्टर हुआ करता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)