ADVERTISEMENTREMOVE AD

"BJP ने मेहुल चौकसी को एंटीगुआ की नागरिकता दिलवाने में की मदद की"- राघव चड्ढा

BJP सरकार ने क्यों मेहुल चौकसी को दूसरे देश की नागरिकता लेने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी किया?- राघव चड्ढा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के दौरान केंद्र सरकार पर मेहुल चौकसी (Mehul Choksi) के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस रद्द करने पर हमला बोला. AAP का कहना है कि पूरी BJP भगौड़े मेहुल चौकसी का साथ दे रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"CBI-ED विपक्षी नेताओं के खिलाफ तो पूरा सख्त रहती है, झूठे केस बनाकर उन्हें फंसाती है. लेकिन, हजारों-करोड़ के फ्रॉड करने वाले BJP के दोस्तों के साथ कुछ नहीं करती."
राघव चड्ढा, AAP सांसद

इस दौरान राघव चड्ढा ने CBI-ED पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बहुत दुख की बात है कि केंद्र सरकार की ED-CBI मेहुल चौकसी के खिलाफ इंटरपोल को सबूत देने में नाकाम रही. इसलिए, इंटरपोल ने दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस को रद्द कर दिया. आखिर क्यों CBI-ED मेहूल चौकसी को बचाने में लगी है?

चड्ढा ने कहा कि 2018 में दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में प्रधानमंत्री के साथ मेहुल चौकसी भी खड़े थे. यह तस्वीर जारी भी की गई. उसके दो दिन बाद ही पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि उसने 13500 करोड़ का गबन कर दिया. लेकिन, जब तक FIR दर्ज हुआ तब तक केंद्र सरकार ने मेहुल चौकसी से सांठगांठ कर उसे भारत से फरार करवा दिया.

जब वह भाग कर एंटीगुआ पहुंचा तो BJP सरकार ने उस पर कार्रवाई करने के बजाय उसे एंटीगुआ की नागरिकता दिलवाने के लिए NOC जारी कर दिया. इसी सर्टिफिकेट के आधार पर उसे एंटीगुआ की नागरिकता मिली. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि...

नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने भारतीय जनता पार्टी को करोड़ों रुपए का चंदा दिया. और BJP के कई बड़े नेताओं के साथ उनके अच्छे रिश्ते हैं. इसलिए जब इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया और भारत सरकार से उसके खिलाफ सबूत मांगा तो BJP सरकार ने जानबूझकर कोई सबूत इंटरपोल को उपलब्ध नहीं कराया, जिसके कारण वह आज आराम से विदेश में जीवन बिता रहा है.
राघव चड्ढा, AAP सांसद

राघव चड्डा के सवालों से BJP

चड्ढा ने BJP से कई सवाल किए और पूछा कि...

  • मेहुल चौकसी को किसने सूचना दी कि उसके खिलाफ जांच होगी, ताकि वह फरार हो सके?

  • मेहुल चौकसी ने BJP को कितने करोड़ रुपए चंदे दिए?

  • BJP सरकार ने क्यों मेहुल चौकसी को दूसरे देश की नागरिकता लेने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी किया?

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेहुल चौकसी का क्या रिश्ता है?

  • 2016 में मेहुल चौकसी के खिलाफ जांच करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में पत्र सौंपा गया तो अभी तक जांच क्यों नहीं हुई?

  • क्या मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या और ललित मोदी जैसे भगोड़े लोग BJP ज्वाइन करने वाले है? क्योंकि ऐसा करने पर कई भ्रष्टाचारी लोगों के केस BJP सरकार ने खत्म कर दिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×