ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ajay Kothiyal बीजेपी में शामिल, उत्तराखंड AAP का 'सेनापति' क्यों हुआ बागी?

अजय कोठियाल ने 18 मई को AAP से दिया था इस्तीफा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में AAP के मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल (Col Ajay Kothiyal) ने मंगलवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली. कोठियाल ने देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. ऐसे में जानना जरूरी हो जाता है कि अखिर कर्नल अजय कोठियाल ने आप का साथ क्यों छोड़ा. क्या वजह रही कि उन्होंने AAP से अलग होकर बीजेपी की राह पकड़ ली?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी से साइडलाइन किए जाने से थे नाराज

  • बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी की तरफ से अपने साथ किए जा रहे कथित व्यवहार से कर्नल अजय कोटियाल खुश नहीं थे.

  • क्योंकि, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी के प्रदर्शन से नाराज आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने प्रदेश यूनिट को भंग कर दिया था और काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले दीपक बाली को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया था.

  • देहरादून में उत्तराखंड AAP के अध्यक्ष की ताजपोशी समारोह में भी कर्नल कोठियाल नजर नहीं आए थे. हालांकि, समारोह से नदारद होने पर कोठियाल ने नाराजगी बात को सिरे से खारिज कर दिया था और कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणों की वजह से शामिल नहीं हो सके थे.

  • वहीं, उत्तराखंड में पार्टी के प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए दिल्ली में हुई बैठक में भी कर्नल कोठियाल को आमंत्रित नहीं किया गया था.

कर्नल अजय कोठियाल ने क्यों ज्वाइन की बीजेपी?

दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी में बगावत के सुर उठने लगे थे. पार्टी नेताओं ने हार के लिए अजय कोठियाल को जिम्मेदार ठहराया था. पार्टी नेताओं ने उन पर बीजेपी का समर्थन करने का भी आरोप लगाया था.

प्रताप नगर के प्रत्याशी रहे सागर भंडारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नल अजय कोठियाल की वजह से विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार मिली. उन्होंने कहा था कि कई बार कोठियाल से अपने क्षेत्र में आने का आग्रह किया था, लेकिन वे पूरे चुनाव के दौरान अपनी गंगोत्री विधानसभा छोड़कर दूसरे किसी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए नहीं गए, जिस वजह से आप को चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ा.

उन्होंने यह भी कहा कि अजय कोठियाल पूरी ताकत के साथ चुनाव इसलिए नहीं लड़े क्योंकि वे खुद बीजेपी के समर्थक हैं.

कर्नल कोठियाल ने 18 मई को AAP इस्तीफा दे दिया. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेजकर कहा था कि वे पूर्व सैनिकों, अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं.

0

कर्नल कोठियाल की बीजेपी में कोई पूछ नहीं होगीः जोत सिंह विष्ट

कर्नल कोठियाल के बीजेपी में शामिल होने पर AAP के संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी से डरी हुई है. इसलिए आप के नेताओं को डरा-धमका कर बीजेपी में ज्वाइन कराया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी में दूसरे दलों से आए नेताओं की कदर नहीं होती है. उन्हें अंतिम लाइन में खड़ा कर दिया जाता है. उसी तरह कर्नल कोठियाल की भी बीजेपी में कोई पूछ नहीं होगी.

विधानसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर थे कोठियाल

बता दें, कर्नल अजय कोठियाल साल 2021 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने आप के टिकट पर गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सुरेश चौहान को जीत मिली थी. उन्हें कुल 29,619 मत मिले और कुल वोट प्रतिशत 49.66 रहा. वहीं, दूसरे स्थान पर कांग्रेस के विजयपाल सिंह सजवान रहें. उन्हें कुल 21,590 मत मिले और उनका वोट प्रतिशत 36.20 रहा. कर्नल कोठियाल तीसरे स्थान पर रहे थे और उनका वोट प्रतिशत महज 10.33 था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×