ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजित पवार ने डिप्टी CM बन कहा- "NCP हमारे साथ, पार्टी सिंबल पर ही चुनाव लड़ेंगे"

Ajit Pawar ने एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के साथ ही महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार ने रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने के साथ ही महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण करने के बाद अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि "एनसीपी पार्टी मेरे साथ है और हम आगे भी सभी चुनाव पार्टी सिंबल पर ही लड़ेंगे. सबसे ज्यादा पार्टी के सदस्य और विधायक मेरे साथ हैं. पार्टी का नाम और सिंबल मेरे साथ ही रहेगा."

इसके साथ ही अजित पवार ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए एकनाथ शिंदे सरकार का दामन थामा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"अगर हम शिवसेना के साथ जा सकते हैं, तो हम बीजेपी के साथ भी जा सकते हैं"

यह पहली बार नहीं है जब अजित पवार ने पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ की हो. रविवार को भी शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि "अगर हम शिवसेना के साथ जा सकते हैं, तो हम बीजेपी के साथ भी जा सकते हैं. यह राज्य के विकास के लिए है."

अजित पवार ने कहा, ''इसमें कोई संदेह नहीं है कि पीएम मोदी देश के विकास की दिशा में काम कर रहे हैं.''

"मैंने विपक्ष का एक भी नेता नहीं देखा जो देश के हित के लिए लड़ रहा हो. वास्तव में, 1984 के बाद से किसी भी नेता ने देश का नेतृत्व नहीं किया. लेकिन पीएम मोदी पिछले नौ वर्षों से ऐसा कर रहे हैं. वह विदेशों में लोकप्रिय हैं. हम उनके विकास में शामिल होना चाहते हैं.''
अजित पवार

अजित पवार ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है.

"पिछले ढाई साल में जब हम सत्ता में थे, हमने फैसला किया कि हम विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे. बहुत सारे लोग हमारी आलोचना करने की कोशिश करेंगे, हम उन्हें जवाब नहीं देंगे और इस पर ध्यान केंद्रित करेंगे कि राज्य को कैसे आगे बढ़ाया जाए."
अजित पवार

यहां पर मंत्री पद की शपथ लेने वाले एनसीपी नेता छगन भुजबल ने भी कहा कि "हमने एनसीपी पार्टी के रूप में ही एकनाथ शिंदे सरकार को समर्थन दिया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×