ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुलायम-अखिलेश ने खाली किया सरकारी बंगला, अब ये होगा नया ठिकाना!

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व मुख्यमंत्रियों ने उठाया ये कदम

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने सरकारी आवास खाली कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन दोनों नेताओं ने ऐसा किया है. कोर्ट ने 7 मई को पूर्व मुख्यमंत्रियों को यह कहते हुए अपने सरकारी बंगले खाली करने का आदेश दिया था, कि पद से हटने के बाद वे सरकारी आवास में नहीं रह सकते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये होगा नया ठिकाना!

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने 4 और 5 विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने सरकारी बंगले खाली कर दिये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब दोनों लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में रहेंगे. अखिलेश यादव के मकान का नंबर c-2/190 होगा, जबकि, मुलायम सिंह यादव के मकान का नंबर c-3/12A होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पद से हटने के बाद सीएम भी आम जनता जैसा

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद सरकारी आवास अपने पास नहीं रखा जा सकता. कोर्ट ने कहा था कि पद से हटने के बाद मुख्यमंत्री भी आम जनता के समान ही होता है.

सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री सरकारी बंगले जैसी सार्वजनिक संपत्ति पर काबिज नहीं रह सकते हैं, क्योंकि यह देश की जनता की संपत्ति है. कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगले आवंटित करने के लिये संबंधित कानून में किया गया संशोधन रद्द कर दिया था.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश राज्य संपत्ति विभाग ने 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों- नारायण दत्त तिवारी, मुलायम सिंह यादव, कल्याण सिंह, मायावती, राजनाथ सिंह और अखिलेश यादव को अपने सरकारी बंगले खाली करने का नोटिस दिया था. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इनमें से तिवारी और मायावती को छोड़कर बाकी पूर्व मुख्यमंत्री अपने सरकारी बंगले खाली कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- सरकारी बंगला खाली करने के लिये मुलायम अभी नहीं तैयार, SC से गुहार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×