ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, पार्टी लेगी फैसला- समाजवादी पार्टी

साल 2022 की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में उतरने को लेकर अब पार्टी की तरफ से सफाई दी गई है. समाजवादी पार्टी ने कहा है कि अखिलेश चुनाव लड़ेंगे या नहीं, ये पार्टी तय करेगी. बता दें कि इससे पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया था कि अखिलेश चुनाव नहीं लड़ेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले भी कभी नहीं लड़ा है विधानसभा चुनाव

अखिलेश यादव फिलहाल आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. अखिलेश ने इससे पहले भी कभी विधानसभा चुनाव नही लड़ा है. अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में वो विधान परिषद के सदस्य थे.

अखिलेश का कहना है कि राष्ट्रीय लोकदल से समाजवादी पार्टी का गठबंधन भी फानइल हो चुका है. अब दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत होनी है.

पार्टी की तरफ से कहा गया है कि, जल्द ही अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर घोषणा की जाएगी. साथ ही सभी उम्मीदवारों का चयन चल रहा है. फिलहाल पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.

राजभर की पार्टी से पहले ही गठबंधन का ऐलान

हाल ही में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और ओपी राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है. दोनों पार्टियों के नेताओं ने मऊ में एक साझा रैली भी की थी.

अखिलेश पहले कई मौकों पर कह चुके हैं कि किसी बड़े दल से गठबंधन करने की जगह समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनावों के लिए छोटी पार्टियों से गठबंधन करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×