ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैप्टन के बाद पंजाब का CM कौन? कांग्रेस विधायकों ने सोनिया गांधी पर छोड़ा फैसला

Punjab: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में फैसला, हरीश रावत ने कहा - प्रस्ताव सोनिया गांधी को ईमेल से भेजा गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद, कांग्रेस विधायक दल ने बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया और पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर अगले मुख्यमंत्री का फैसला छोड़ दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि सभी विधायकों ने एकमत से प्रस्ताव पारित कर सोनिया गांधी से अगले मुख्यमंत्री के लिए नाम तय करने का अनुरोध किया है. इस प्रस्ताव को ब्रह्म मोहिंद्रा ने पेश किया और अमृतसर से पार्टी के दलित विधायक राज कुमार वेरका ने इसका समर्थन किया.

कांग्रेस के 80 विधायकों में से 78 विधायक बैठक में शामिल हुए. आम आदमी पार्टी (आप) के चार बागी विधायक, ​​जो हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं, चंडीगढ़ के कांग्रेस भवन में मौजूद थे, लेकिन बैठक में शामिल नहीं हुए. अमरिंदर सिंह बैठक में शामिल न होने वाले एकमात्र विधायक थें.

रावत ने कहा कि प्रस्ताव सोनिया गांधी को ईमेल से भेजा गया है. हरीश रावत पार्टी के साथी नेता अजय माकन के साथ विधायक दल बैठक के लिए शनिवार की सुबह दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे थें.

40 विधायकों ने मांगा था कैप्टन का इस्तीफा 

दरअसल, पंजाब कांग्रेस में चल रही तनातनी के बीच पार्टी हाई कमान ने सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह से इस्‍तीफा मांगा था. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ 40 विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद पार्टी ने 18 सितंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई थी.

अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक से कुछ घंटे पहले राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया. बाद में राजभवन के गेट पर एक पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वह "अपमानित महसूस कर रहे हैं" कि उनके नेतृत्व पर सवाल उठाया गया था.
0

सुनील जाखड़ को बनाया जा सकता है अगला मुख्यमंत्री 

अमरिंदर सिंह के बाद नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा हो रही है द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट बताती है कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ राज्‍य के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. नए मुख्‍यमंत्री के लिए उनका नाम सबसे आगे है. इस बीच सुनील जाखड़ ने कांग्रेस हाईकमान द्वारा पंजाब में उठाए गए कदम का ट्वीट कर स्‍वागत भी किया है.

न्यूज एजेंसी ANI को दिये एक इंटरव्यू में कैप्टन ने सिद्धू का संबंध पाकिस्तान से जोड़ते हुए कहा कि वो सिद्धू को मुख्यमंत्री के रूप में कभी स्वीकार नहीं करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×