ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP:ऑनलाइन गांजा सप्लाई मामले पर बोले गृह मंत्री-अमेजन की हुई गलती तो लेंगे एक्शन

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "ऑनलाइन बिजनेस को लेकर मध्यप्रदेश में कोई गाइडलाइन अभी तक नहीं है."

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्यप्रदेश के भिंड (Bhind) में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के जरिए गांजा स्पलाई करने के पुलिस के भांडाफोड़ के बाद अब राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि "प्रदेश भर में ऑनलाइन सप्लाई को लेकर जांच की जाएगी."

नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि

"ऑनलाइन बिजनेस को लेकर मध्यप्रदेश में कोई गाइडलाइन अभी तक नहीं है. इस तरह से तो हथियार भी सप्लाई कर सकता है."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेजन पर जांच मे सहयोग न करने का आरोप

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अमेजन कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि

गांजा सप्लाई मामले में अमेजन कंपनी के अधिकारी जांच में मदद नहीं कर रहे हैं. सहयोग नहीं करेंगे तो उन्हें भी पकड़ कर लाया जाएगा. जांच में यदि अमेजन कंपनी की लापरवाही सामने आई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक आरोपी के द्वारा 1 टन गांजा मंगाया जा चुका था. पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला ?

0

भिंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ऑनलाइन सामान बेचने वाली अमेजन कंपनी द्वारा सप्लाई की जा रही गांजा की खेप को पकड़ा है.

पुलिस पिछले कई दिनों से इसकी रेकी कर रही थी. जिसके बाद शनिवार, 13 नवंबर को डिलीवरी करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही गांजा खरीदने वाले ढाबा संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गांजा सप्लायर सूरज ने अपने मामा के लड़के के साथ मिलकर अहमदाबाद में स्थित बाबू टैक्स कंपनी के नाम पर पुणे में इसी नाम की फर्जी कंपनी बनाकर उसको ऑनलाइन सामान बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनी Amazon.com पर सेलर के रूप में रजिस्टर किया और खुद को करी पत्ता का सप्लायर बताते हुए करी पत्ता की बिक्री करने लगा.

लेकिन ये शातिर गांजा तस्कर करी पत्ता की आड़ में ई कॉमर्स साइट का उपयोग नशे का कारोबार करने के लिए कर रहा था.

पुलिस के मुताबिक इस फर्जी तस्कर गिरोह द्वारा रजिस्टर की गई बाबू टैक्स कंपनी द्वारा 1 करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक के ट्रांजेक्शन किये जा चुके हैं, जिसमें लगभग एक टन गांजा खपाया जा चुका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×