उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय दौरे पर कृष्णा नगर चौराहे पर पहुंची. जहां, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछ लिया, जिस पर केंद्रीय मंत्री बुरी तरह से बिफर पड़ीं और मीडिया हाउस के मालिक से उसकी शिकायत करने की बात करने लगीं. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पत्रकार के सवाल पूछने पर भड़क गईं स्मृति ईरानी
अमेठी दौरे पर गईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसी दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया किया, जिसका केंद्रीय मंत्री ने जवाब देने से इनकार कर दिया. इसके बाद जब पत्रकार ने कहा "दीदी आप रायबरेली से आ रही हैं वहां तो बाइट दी थी आपने और यहां अमेठी में बाइट देने से मना कर रही हैं". इसी के बाद केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी पत्रकार के ऊपर भड़क गईं और कहा कि...
"आप भास्कर से हो तो अमेठी लोकसभा के लोगों का अपमान मत करो. आप दैनिक भास्कर से हो तो जान लो सलोन विधानसभा भी अमेठी का हिस्सा है. जोकी मेरे लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. आप मेरे क्षेत्र के लोगों का अपमान ना करें आप हमारे क्षेत्र के लोगों का अपमान कर रहे हैं. पत्रकार होते हुए अमेठी के लोगों का अपमान कर रहे हैं."
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा कि "अगर आप हमारे क्षेत्र के लोगों का अपमान करेंगे तो आप दैनिक भास्कर से हैं भैया तो मैं आपके मालिकान को फोन करके शिकायत करूंगी."
"मैं अग्रवाल को फोन करूंगी और कहूंगी कि सलोन विधानसभा क्षेत्र अमेठी विधानसभा लोकसभा का हिस्सा है. मेरी क्षेत्र की जनता का अपमान मत करिए. आप होंगे बड़े रिपोर्टर आपको मेरी जनता का अपमान करने का अधिकार नहीं है. आइंदा मेरी क्षेत्र की जनता का अपमान मत करिएगा भैया आगे से मेरी क्षेत्र की जनता का अपमान मत करिएगा बहुत प्यार से निवेदन कर रहे हो वरना जान लो..."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)