यूपी के अमेठी से आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें समाजवादी पार्टी और बीजेपी के नेताओं के बीच जमकर लात घूंसे चल रहे हैं. वायरल वीडियो में एसपी विधायक राकेश प्रताप सिंह, बीजेपी नेता दीपक सिंह को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं. ये सब कोतवाली में पुलिस के सामने हो रहा है. अब सवाल ये है कि आखिर एसपी नेता अचानक बीजेपी नेता को देखर क्यों भड़क गए कि उसे देखते ही मारने लगे? दरअसल, इसके पीछे अलग कहानी है. वो आगे जानेंगे. लेकिन, फिलहाल पुलिस ने बीजेपी नेता दीपक सिंह की शिकायत पर एसपी विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अमेठी पुलिस ने बीजेपी नेता दीपक सिंह की शिकायत पर एसपी विधायक राकेश प्रताप सिंह, उनके भाई और भतीजा समेत 12 लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ बलवा, मारपीट संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. IPC की धारा 147, 148, 352 सहित कई अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज हुआ है.
क्या है मामला?
दरअसल, गौरीगंज से एसपी विधायक राकेश प्रताप सिंह मंगलावर, 9 मई की शाम से प्रशासन से नाराज होकर कोतवाली में धरना दे रहे थे. बुधवार, 10 मई की सुबह बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह कोतवाली परिसर में पहुंच गए. दोनों के बीच कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई.
बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता दीपक सिंह की ओर से गाली दिए जाने पर एसपी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना आपा खो दिया. कोतवाली परिसर में ही बीजेपी उम्मीदवार रश्मि सिंह के पति की पिटाई करने लगे. देखते ही देखते चारों तरफ भगदड़ मच गई.
वहीं, घटना पर काबू पाने के लिए वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी दौड़ पड़े. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एसपी विधायक राकेश प्रताप सिंह, रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को पीटते नजर आ रहे हैं.
मामले से संबंधित एक वीडियो और भी वायरल हो रहा है, जिसमें रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह किसी को धमकी भरे अंदाज में गाली देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अमेठी ने बताया कि कोतवाली परिसर में धरना दे रहे एसपी विधायक और दीपक सिंह का अचानक आमना सामना हो गया. जिसमें दोनो लोगों के बीच कुछ हाथापाई हुई. वहां पर मौजूद पुलिस ने मामले को तुरंत सामान्य कराया. फिलहाल, मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.
कोतवाली में धरना पर क्यों बैठे एसपी विधायक?
समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें बताया गया है कि आखिर एसपी विधायक राकेश प्रताप सिंह कोतवाली में धरना पर क्यों बैठे थे?
इस ट्वीट में लिखा गया है कि "गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह जी के मैनेजर दीपक ओझा और उनके भांजे राहुल सिंह को भाजपा संरक्षित अपराधियों ने पीटा था जिसके बाद सपा विधायक थाने में पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे थे. विधायक जी का जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, उसमें भी पहले भाजपा नेता ही ने पुलिस के सामने गाली गलौज की और धमकी दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)