ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

अरुण जेटली के परिवार में कौन-कौन? क्या करते हैं बेटा-बेटी

राजनीति में आने से पहले जेटली एक अच्छे वकील थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार हो चुका है. लंबी बीमारी के बाद 24 अगस्‍त को 66 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी की शिकायत के बाद जेटली 9 अगस्त से एम्स में भर्ती थे.

पेशे से अरुण जेटली वकील थे. 37 साल की उम्र में भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बने. अपने करियर में बोफोर्स घोटाला समेत कई हाई प्रोफाइल केस देखे. 2009 में राज्यसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद उन्होंने अपनी प्रैक्टिस छोड़ दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुण जेटली के परिवार में कौन-कौन?

  • जेटली के पिता महाराज किशन जेटली भी एक वकील थे
  • अरुण जेटली की पत्नी का नाम संगीता है, साल 1982 में उनकी शादी हुई
  • अरुण जेटली के 2 बच्चे हैं- रोहन और सोनाली
राजनीति में आने से पहले जेटली एक अच्छे वकील थे
(फोटो:arunjaitley.com)
  • रोहन और सोनाली दोनों अपने पिता की तरह वकील हैं
  • जेटली की तीन पीढ़ियों ने वकालत में अपना करियर बनाया
  • बेटी सोनाली की साल 2015 में बिजनेसमैन और एडवोकेट जयेश बख्शी से शादी हुई
  • शादी में शाहरुख खान और फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने माने सितारे पहुंचे थे
राजनीति में आने से पहले जेटली एक अच्छे वकील थे

1991 से शुरू हुआ जेटली का राजनीतिक करियर

साल 1991 में अरुण जेटली बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बने. उनकी कार्यक्षमता की वजह से उन्हें 1999 से 2004 के बीच वाजपेयी सरकार में कानून और न्याय, कॉमर्स और इंडस्ट्री और कॉर्पोरेट अफेयर्स जैसे प्रमुख विभाग दिए गए.

2004 में यूपीए से हारने के बाद उन्हें बीजेपी का महासचिव बनाया गया. 2014 लोकसभा चुनाव में अमृतसर से कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. मार्च 2018 में उत्तर प्रदेश से वो दोबारा राज्यसभा सांसद बने.

2014 में लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद उन्हें रक्षा, वित्त और कॉर्पोरेट अफेयर्स जैसे महत्वपूर्ण विभाग दिए गए. वित्त मंत्री के रूप में उन्हें जीएसटी लागू करने का श्रेय जाता है. नोटबंदी के बाद व्यवस्था को पटरी पर लाना उनके कार्यकाल की एक और बड़ी उपलब्धि थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×