ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल के माफी मांगने के सिलसिले में अब किसका नंबर? ये है लिस्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का अपने बयानों के लिए नेताओं से माफी मांगने का सिलसिला जारी है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केजरीवाल के माफी मांगने की मुहिम जारी है. पहले अवतार सिंह भडाना फिर विक्रम मजीठिया, और अब कपिल सिब्बल और नितिन गडकरी. लेकिन अभी माफी मांगने का सिलसिला रुकने के आसार नहीं है, अभी तो इसकी लंबी लिस्ट है जिनसे केजरीवाल माफी मांग सकते हैं.

दिल्ली सरकार में आने से ताजपोशी से पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बिना लाग लपेट बीजेपी-कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोपों की बौछार कर देते थे. जब उन नेताओं ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि के मुकदमे ठोंके तो केजरीवाल ने कहा वो डरते नहीं है.

लेकिन अब दिल्ली के मुख्यमंत्री हर उस नेता से माफी मांगते घूम रहे हैं जिसने उनपर मानहानि का दावा ठोका था.

उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब वो उन सभी लोगों से माफी मांगेगे, जिनको उन्होंने दुख पहुंचाया है. हाल ही में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अपने आरोपों के लिए केजरीवाल ने माफी मांगी है.

आइए आपको जानते हैं कि केजरीवाल आने वाले दिनों में और कितने लागों से माफी मांग सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. जेटली मानहानि केस

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर तीन मानहानि के मुकदमे दायर कर रखे हैं. 2015 में केजरीवाल ने अरुण जेटली पर दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की अध्यक्षता के दौरान भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था.

इसके एक हफ्ते के भीतर ही जेटली ने केजरीवाल और AAP के 5 अन्य नेताओं के बयानों को अपमानजनक मानते हुए उन पर 10 करोड़ रुपये मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था. बता दें जेटली 13 साल तक DDCA के प्रमुख रह चुके हैं.

साल 2017 में मानहानि के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील रामजेठमलानी ने कोर्ट में जेटली को ‘धूर्त’ कह दिया. जेठमलानी ने दावा किया कि उन्हें ऐसे शब्द का इस्तेमाल करने का निर्देश केजरीवाल ने दिया था.

इसके बाद जेटली ने केजरीवाल के वकील का आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करने के खिलाफ एक नया दस करोड़ का मानहानि का मामला दायर कर दिया. लेकिन बाद में दिल्ली हाईकोर्ट ने जेटली की याचिका खारिज कर दी थी.

2. चेतन चौहान मानहानि मामला

साल 2016 में दिल्ली DDCA और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया था. चौहान ने केजरीवाल पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया था.

बता दें, केजरीवाल ने इंटरव्यू में डीडीसीए में भ्रष्टाचार समेत कई लगाए थे. केजरीवाल के इस बयान का कीर्ति आजाद ने भी समर्थन किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. सुभाष चंद्रा मानहानि मामला

एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन और राज्‍यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने भी दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया है. केजरीवाल ने सुभाष चंद्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कालेधन मामले में उनका नाम लिया था. इसके बाद चंद्रा ने केजरीवाल के खिलाफ दिल्‍ली के पटियाला हाउस कोर्ट में केस दर्ज करा दिया.

केजरीवाल ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले की आलोचना करते हुए नोटबंदी को एक बड़ा घोटाला बताया था, जिसमें उन्‍होंने कई बिजनेसमैन के साथ चंद्रा का भी नाम लिया था. जबकि सुभाष चंद्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के कदम को और कालेधन के खिलाफ चलाई गई मुहिम को सही बताते हुए पूरा समर्थन किया था.

4. शीला दीक्षित मानहानि मामला

साल 2013 में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के राजनीतिक सचिव पवन खेड़ा ने केजरीवाल पर मानहानि का केस दर्ज किया था. दरअसल, केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली के दाम में बढ़ोतरी को लेकर कई प्रदर्शनों के दौरान शीला पर आरोप लगाए थे, इस पर शीला ने केजरीवाल पर बदनाम करने का आरोप लगाया था.

5. सुरेंद्र कुमार शर्मा का मानहानि मामला

साल 2013 में एक वकील सुरेंद्र कुमार शर्मा ने केजरीवाल और उनके साथी मनीष सिसोदिया पर मानहानि का केस दायर किया था. सुरेंद्र का आरोप था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उन्हें पहले उम्मीदवार घोषित किया और बाद में फिर टिकट देने से इनकार कर दिया.

सुरेंद्र कुमार शर्मा ने ये भी दावा किया था कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत कई नेताओं ने उनके खिलाफ 'अपमानजनक और गैरकानूनी शब्द' का इस्तेमाल किया, जिससे समाज में उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है. साल 2013 में कोर्ट ने सुनवाई के लिए केजरीवाल को समन जारी किया था. फिर अगले साल दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले में केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही करने से इनकार कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. रमेश बिधूड़ी केस

साल 2016 में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया था. बिधूड़ी ने दावा किया था कि केजरीवाल ने बिना किसी सबूत उनपर आरोप लगाया.

दरअसल, केजरीवाल ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि बिधूड़ी और कांग्रेस सरकार के एक नेता के खिलाफ कई मामले लंबित हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हालांकि पटियाला कोर्ट ने बाद में केजरीवाल पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए जमानत दे दी थी.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने गडकरी-सिब्बल के सामने जोड़े हाथ, मिली माफी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×